Begin typing your search...

आज हो जाएगा फैसला दिल्ली पर कौन करेगा राज? केजरीवाल को हराने वाले को मिलेगा इनाम या फिर BJP देगी सरप्राइज

आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. नए मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रामलीला मैदान में अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.

आज हो जाएगा फैसला दिल्ली पर कौन करेगा राज? केजरीवाल को हराने वाले को मिलेगा इनाम या फिर BJP देगी सरप्राइज
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Feb 2025 7:47 AM IST

Delhi CM: काफी इंतजार के बाद आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. नए मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रामलीला मैदान में अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण करेंगे.

दिल्ली की सत्ता पर कौन करेगा इस बात का आज फैसला हो जाएगा. वहीं कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह भाजपा यहां भी कोई नया चेहरा देकर सरप्राइज दे सकती है तो वहीं दूसरी ओर कहा नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराने वाले ही प्रवेश वर्मा ही मुख्यमत्री बन सकते हैं इस प्रकार कई और चेहरे भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं हालांकि आज शाम तक फैसला हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता में कौन करेगा राज?

CM फेस को लेकर चर्चा तेज

आज होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले, कल दिल्ली भाजपा कार्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली प्रदेश के सभी सांसदों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगे की रणनीति और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन हुआ.

शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा इस कार्यक्रम को एनडीए के मेगा इवेंट के रूप में देख रही है. शपथ ग्रहण समारोह में 20 से अधिक एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

27 साल बाद दिल्ली को मिलेगा बीजेपी का CM

दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लिया और घोषणा की कि 27 वर्षों में पहली बार शहर को भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा, जिसका शपथ ग्रहण समारोह "ऐतिहासिक और भव्य" होगा.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और राजधानी के लोग इस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है, जिन्हें उन्होंने पूरे देश में सम्मानित नेता बताया। यह कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित होगा.

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में नए मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे.

DELHI NEWS
अगला लेख