अतिक्रमण हटाओ, बच्चों को पहचानो और नो बर्थ सर्टिफिकेट... दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर एक्शन
MCD on Bangladeshi migrant: MCD ने दिल्ली के सभी जोनों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया गया है.

MCD on Bangladeshi migrant: दिल्ली MCD ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन लेते हुए सभी स्कूलों में बड़ा आदेश जारी किया है. एमसीडी ने दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी के बच्चों की पहचान करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही इनके बर्थ सर्टिफिकेट न बनाने के आदेश जारी किए हैं.
एमसीडी ने सभी जोन को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से हुए अतिक्रमण को हटाने का सख्त आदेश दिया है. इन निर्देशों पर 12 दिसंबर को जीएनसीटीडी के प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान चर्चा की गई, जिसमें एमसीडी कमिश्नर का प्रतिनिधित्व अतिरिक्त आयुक्त और डिप्टी कमिश्नर ने किया.
एडमिशन के समय बरतें सावधानी -MCD
एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने कहा, 'शिक्षा विभाग नगर निगम के स्कूलों में एडमिशन देते समय अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करें. इसके साथ ही स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान के लिए अभियान चलाने का आदेश भी दिया गया है.'
एमसीडी ने आदेश के मुताबिक, बर्थ रजिस्ट्रेशन और बर्थ सर्टिफिकेट के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को भी आदेश दिया गया है और कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट न बनाएं.
31 दिसंबर रिपोर्ट दें -MCD
एमसीडी ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों को आगे भेजने के लिए बिना किसी अपवाद के हर शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे तक डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) को एक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए. सभी स्कूलों के प्रमुखों को भी 31 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया गया है.
क्यों दिया गया ये आदेश
दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और अवैध रूप से रह रहे 1,000 से अधिक अन्य बांग्लादेशियों की पहचान की है. ऐसे में सरकार सुरक्षा और देश संसाधनों पर सेंध लगाने वालों के खिलाफ एक्शन में दिख रही है. सरकार अब घुसपैठियों पर नकेल कसने के लिए इस तरह के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सरकार ने घुसपैठियों की ओर से किए अतिक्रमण हटाने आदेश भी दिए हैं. ऐसे में साफ ही कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह इन बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन की तैयारी है, जिसकी ये पहली शुरूआत है.