पुरानी रंजिश में हुई Huma Qureshi के कजिन की हत्या! तीन महीने पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, ताबड़तोड़ हुआ था वार
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के पिता और आसिफ के रिश्तेदार सलीम कुरैशी ने बताया कि घटना की खबर उन्हें फोन पर मिली. उन्हें बताया गया कि आसिफ ने बस स्कूटी हटाने के लिए कहा था, लेकिन आरोपियों ने इसे अहमियत का मुद्दा बना उसकी हत्या कर दी.
दिल्ली के भोगल इलाके में एक मामूली-सा पार्किंग विवाद ने शुक्रवार को एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जिसमें फिल्म एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाई, उज्ज्वल और गौतम, ने नुकीले हथियार से आसिफ पर हमला किया. पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई अचानक हुआ विवाद नहीं था, बल्कि पहले से चली आ रही पुरानी रंजिश का नतीजा था.
जानकारी के मुताबिक, पिछले एक साल में आसिफ और आरोपियों के बीच करीब छह बार झगड़े हो चुके थे. लगभग तीन महीने पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें आरोपियों ने आसिफ को धमकी दी थी कि अगली बार मौका मिला तो जान से मार देंगे. गुरुवार रात यह धमकी हकीकत बन गई.
कैसे हुई वारदात
मृतक की पत्नी शाहीन कुरैशी ने बताया कि गुरुवार रात गेट के सामने आरोपी उज्ज्वल ने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी थी. आसिफ ने उससे कहा कि स्कूटी हटाकर किनारे कर दे, ताकि आने जाने में परेशानी न हो. लेकिन उज्ज्वल ने स्कूटी हटाने के बजाय बहस शुरू कर दी. इसी दौरान शोर सुनकर उसका भाई गौतम भी घर से बाहर आ गया और बिना कुछ सोचे-समझे मारपीट पर उतारू हो गया. दोनों भाइयों ने मिलकर आसिफ पर हमला किया. पत्नी शाहीन के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब स्कूटी को लेकर विवाद हुआ हो. तीन महीने पहले हुए झगड़े के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का सोचा था, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया. इसके बावजूद उज्ज्वल अक्सर जानबूझकर स्कूटी गेट के सामने खड़ी करता था, जिससे आए दिन तनाव बना रहता था.
पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की
झगड़े की आवाज सुनकर कई पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश करने लगे. लेकिन आरोपी नहीं माने. बताया जाता है कि गौतम ने वहां मौजूद लोगों को हथियार दिखाकर डराया और धमकाया कि पास न आएं. इसके बाद उसने आसिफ की छाती पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
नशे में था गौतम, पहले भी कई केस दर्ज
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गौतम नशे का आदी है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. लाजपत नगर थाने में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. वारदात के समय भी वह नशे में था. पूछताछ में सामने आया कि घटना से पहले उज्ज्वल और आसिफ के बीच बहस हो रही थी, तभी शोर सुनकर गौतम बाहर निकला और उसने हमला कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तारी
पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों भाई मिलकर आसिफ पर हमला कर रहे हैं. पुलिस ने यह वीडियो जब्त कर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार सुबह से ही यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आस-पड़ोस के लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आरोपी नहीं माने.
परिवार की पीड़ा और न्याय की मांग
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के पिता और आसिफ के रिश्तेदार सलीम कुरैशी ने बताया कि घटना की खबर उन्हें फोन पर मिली. उन्हें बताया गया कि आसिफ ने बस स्कूटी हटाने के लिए कहा था, लेकिन आरोपियों ने इसे अहमियत का मुद्दा बना उसकी हत्या कर दी. सलीम ने कहा कि आसिफ एक मेहनती और सीधा-सादा इंसान था. यह दुखद है कि समाज में आज छोटी-छोटी बातों पर लोग जान लेने से भी नहीं हिचकते. उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा देने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.
पुलिस की कार्रवाई
हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे और वे मृतक के पड़ोसी थे. पुलिस का कहना है कि यह घटना एक बार फिर बताती है कि दिल्ली में पार्किंग को लेकर होने वाले झगड़े कितने गंभीर और घातक परिणाम दे सकते हैं. पुलिस अब अदालत से इस मामले में जल्द सुनवाई और कड़ी सजा की उम्मीद कर रही है.





