'दिल बड़ा रोता है', ट्रैफिक से परेशान होकर युवक ने की दिल्ली पुलिस की गजब बेज्जती! यूजर्स ने लूटी महफिल
दिल्ली के ब्रह्मपुरी पुलिया पर लगने वाले जाम से परेशान होकर एक अज्ञात शख्स ने अपने दिल का दर्द दिल्ली पुलिस के बूथ पर लिख दिया. शख्स ने लिखा 'सारे जहां का दर्द इस दिल में रहता है, जब ट्रैफिक जाम लगता है तो यह दिल बहुत रोता है,'

Delhi Traffic Police: दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के थाना सीलमपुर क्षेत्र से आई इस खबर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. मामला एक पुलिस बूथ की दीवार पर लिखी पंक्तियों से जुड़ा है, जिसने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है. यह पंक्तियां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संदर्भ में हैं और इनके माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की गई है.
दिल्ली के ब्रह्मपुरी पुलिया पर लगने वाले जाम से परेशान होकर एक अज्ञात शख्स ने अपने दिल का दर्द दिल्ली पुलिस के बूथ पर लिख दिया. शख्स ने लिखा 'सारे जहां का दर्द इस दिल में रहता है, जब ट्रैफिक जाम लगता है तो यह दिल बहुत रोता है,' इस शायरी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स दिल्ली पुलिस की खिंचाई करते हुए लिख रहे है गजब बेइज्जती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि निस्वार्थ लोगों की सेवा में लगे एक इंसान ने यह पंक्तियां इस बूथ पर लिखी है. यह व्यक्ति पुलिया पर खड़े रहकर अक्सर जाम खुलवाता नजर आ जाता है. लेकिन कैमरे में आने से मना कर देता है.