चांदनी चौक घूम रहे फ्रांसीसी राजदूत का हो गया फोन चोरी, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला
दिल्ली के चांदनी चौक में घूमते समय फ्रांस के राजदूत थियरी माथौ का मोबाइल फोन चोरी हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फोन बरामद कर लिया.

दिल्ली का चांदनी चौक बाजार, जो देश-विदेश के पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है, हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां घूमते समय फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चोरी हो गया. 20 अक्टूबर को, राजदूत और उनकी पत्नी चांदनी चौक में खरीदारी कर रहे थे, तभी किसी ने उनकी जेब से फोन चुरा लिया. फ्रांसीसी दूतावास ने 21 अक्टूबर को इस घटना की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है और उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने इस अंदाज में चोरों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने इस घटना के खिलाफ FIR दर्ज की है और जांच जारी है. राजदूत मथौ ने ऑनलाइन FIR के जरिए इस घटना की सूचना दी थी, जिसमें बताया गया कि चांदनी चौक के जैन मंदिर के पास उनका फोन चोरी हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले पर एक्शन लिया और आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई गई थी. शिकायत में जानकारी दी गई कि Thierry Mathou का फोन 20 अक्टूबर को दोपहर 3.20 बजे जैन मंदिर के पास भीड़भाड़ वाले बाजार से चोरी हुआ. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत चोरी का मामला दर्ज किया.