Begin typing your search...

दिल्ली में बेखोफ बदमाश! तिहाड़ से बाहर आये युवक की मुंडका फायरिंग में हत्या

देश की राजधानी में इन दिनों आए दिन फायरिंग की घटना सामने आ रही है. दिल्ली के मुंडका इलाके में हाल ही में गोलीबारी की एक घटना सामने आई, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अमित लाकड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी.

दिल्ली में बेखोफ बदमाश! तिहाड़ से बाहर आये युवक की मुंडका फायरिंग में हत्या
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Nov 2024 8:10 AM

देश की राजधानी में इन दिनों आए दिन फायरिंग की घटना सामने आ रही है. दिल्ली के मुंडका इलाके में हाल ही में गोलीबारी की एक घटना सामने आई, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अमित लाकड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी. अमित लाकड़ा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह नशे का आदी था। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा हुआ था.

दिल्ली के मुंडका इलाके में हुए इस हमले में गोगी गैंग से जुड़े अमित लाकड़ा पर करीब 6 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना राजधानी में बढ़ते गैंगवार और अपराधों का गंभीर संकेत है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

हालांकि, इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आए दिन हो रही फायरिंग और हत्याओं से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन के लिए यह एक चुनौती है कि वह इन अपराधों पर अंकुश लगाए और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करे.

अगला लेख