अब बाइक पर भी सेफ सफर कर पाएंगी महिलाएं, DMRC लाया Sheryds और RYDR सर्विस
दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब बिना किसी झंझट के दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप से ही अपनी बाइक टैक्सी की सवारी बुक कर सकेंगे. DMRC लोगों के लिए दो बाइक सर्विस लेकर आया है. इस सर्विस में सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा, इसमें बहुत से शानदार फीचर्स भी है. जानें इस सर्विस के फायदे और सभी जानकारी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक नई पहल की है, जिसके जरिए दिल्ली में यात्री अब बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे. यह पहल कनेक्टिविटी चैलेंज को दूर करने के लिए है. मेंट्रो ने दो बाइक सर्विस शुरु की है, जो कि आरवाईडीआर (RYDR) और शेरीड्स (SHERYDS) है. इन दोनों में से आरवाईडीआर हर यात्री को सेवा प्रदान करेगा, लेकिन शेरीड्स बस महिलाओं के लिए ही है. इससे सिर्फ महिला ही ट्रेवल कर सकती हैं. यह महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए बनाई गई है.
कैसे करेंगे बाइक बुक?
बाइक टैक्सियों को डीएमआरसी दिल्ली सारथी 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए से बुक किया जा सकता है और फिल्हाल ये सेवा अभी द्वारका सेक्टर-21 और जनकपुरी पश्चिम सहित 12 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध हैं.
शुरुआत में 150 RYDR और 50 SHERYDS बाइक शामिल हैं, जो सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक इन स्टेशनों से 3-5 किलोमीटर की दूरी पर चलेंगी.
इको फ्रेंडली बाइक
ये बाइक इको फ्रेंडली है. इलेक्ट्रिक बाइक कार्बन एमिशन को कम करती हैं, जिससे यात्रियों को हरित और किफायती परिवहन समाधान मिलता है.
RYDR बाइक टैक्सी का उद्देश्य मार्गों और यात्रा के समय को अनुकूलित करना है. सर्विस जोन ड्राइवरों को एक सर्टेन रेडियस में सीमित करता है, जो यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने और यात्रा के समय को कम करने का काम करता है. RYDR की न्यूनतम किराया 10 रुपये है. पहले 2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर और उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज किए जाएंगे.
DMRC की योजना
DMRC इस अभिनव सेवा को एक महीने के भीतर 100 से अधिक स्टेशनों तक और उसके बाद, सभी 250 स्टेशनों तक विस्तारित करने की योजना बना रहा है, जिसमें SHERYDS और RYDR के लिए बेड़े में लगभग 1,000 की वृद्धि की योजना है.
SHERYDS में GPS ट्रैकिंग और अन्य फीचर्स
SHERYDS महिला की सुरक्षा को देखते हुए बनाई गई है. इसमें सभी तरह के फीचर्स को ध्यान में रखा गया है. SHERYDS में GPS ट्रैकिंग और सस्ती दरें जैसी कई विशेषताएं हैं, जो इसे महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनाती हैं.