दिल्ली में डेंगू ने फिर से मचाया आतंक, कुल 650 मामले आए सामने, 1 ने तोड़ा दम
Dengue Delhi: दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है की लोक नायक अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस खबर के बाद से दिल्ली के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस साल बरसात के मौसम के शुरूआत में ही मच्छर के फैलने की वजह से बहुत सी तरह की बीमारियों के मामले सामने आए.फिलहाल शहर के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है.डेंगू अब और खतरनाक होता जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है की सीजन के शुरुआत में ही एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी.
अधिकारियों ने रविवार को बताया की राष्ट्रीय राजधानी में मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारी की संख्या तेजी से बढ़ती नजर आ रही है और इसी के बीच एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.
लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात कर कहा-कि पिछले हफ्ते अस्पताल में डेंगू की वजह से एक 54 साल के व्यक्ति ने अपनी जान खो दी. यह व्यक्ति पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में रहता था और इसको 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मिली हुई जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
डेंगू के 650 मामले आए सामने
दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस साल कुल 650 डेंगू के मामले सामने आए हैं. आपको बतां दें की साल 2023 में दिल्ली में कुल 9,266 डेंगू के मामले सामने आए थे, जिसमें से 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नगर निगम ने डेंगू के मामले और हुई मौत के आकड़ों की हफ्ते की रिपोर्ट के बारे में बताना बंद कर दिया था.