Begin typing your search...

'सिंगल्स को पानी पिलाओ योजना', ये क्या हो रहा है दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट में?

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ आखिरकार भारत में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने आ ही गए. दिलजीत दोसांझ जब मंच पर आए, तो उनके ऑल-ब्लैक आउटफिट और उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक भावुक पल में दिलजीत ने भारतीय झंडा लहराया. इसी के बीच एक सोशल मीडिया पर जीवनसाथी का संदेश चर्चा का विषय बन गया है.

सिंगल्स को पानी पिलाओ योजना, ये क्या हो रहा है दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट में?
X
( Image Source:  Social Media: X - @Riocasm )

शनिवार की रात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर के भारत चरण का धमाकेदार आगाज हुआ. हजारों उत्साही प्रशंसकों ने स्टेडियम को भर दिया और अपने पसंदीदा गायक के लाइव परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार किया. दिलजीत के चाहने वाले इतनी तादाद में आए कि लंबी कतारें लग गईं और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक लग गया.

इस कार्यक्रम के दौरान जीवनसाथी डॉट कॉम द्वारा एक विशेष अभियान ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस अभियान के तहत "सिंगल्स को पानी पिलाओ योजना" का आयोजन किया गया, जिसमें जीवनसाथी के वॉलंटियर्स ने सिंगल्स के लिए बोतलबंद पानी बांटी, इन बोतलों पर लिखा था, "जीवनसाथी पे आ गए होते तो आज ये बोतल नहीं, उसका हाथ पकड़ा होता." इस संदेश ने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन गया.

दिलजीत ने दी मंच पर जोरदार परफॉर्मेंस

दिलजीत दोसांझ जब मंच पर आए, तो उनके ऑल-ब्लैक आउटफिट और उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक भावुक पल में दिलजीत ने भारतीय झंडा लहराया और जोश से बोले, "ये मेरा देश, मेरा घर है!" इस पर दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया. दिलजीत ने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताते हुए कहा, "इतने सालों से आपके प्यार और दयालुता के लिए धन्यवाद."

दिलजीत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीता है, और अब उन्होंने अपने भारतीय फैंस को भी यादगार अनुभव देने का वादा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने शो के पलों को शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "दोसांझनवाला नाम दिल्ली उठे लिखेया खासा ज़ोर लग जू मिटाऊं वस्टे," जिससे उन्होंने दिल्ली पर अपने छोड़े गए गहरे प्रभाव को दर्शाया.

दिल-लुमिनाती टूर का सफर

दिल-लुमिनाती टूर 27 अक्टूबर को दिल्ली में एक और शो के साथ आगे बढ़ेगा, जिसके बाद यह हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी अपने जादू का प्रदर्शन करेगा.

अगला लेख