दिल्ली-NCR में अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन राज्यों में रेड अलर्ट
Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर मेहरबान होने वाला है. अगले 7 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर भी बारिश होगी. सुहाने मौसम में देशवासी आजादी का पर्व मनाने वाले हैं.
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की देर रात से अचानक मौसम में बदलाव आया और बारिश का दौर शुरू हो गया. कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार (12 अगस्त) को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटपुट वर्षा हुई. नोएडा में तो सुबह 8 बजे तेज हवाएं चलीं और वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बुधवार 13 अगस्त के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम और तेज वर्षा होने की संभावना है. इसलिए घर से निकलते समय छाता लेकर जरूर निकलें.
दिल्ली में 7 दिन तक बारिश
आईएमडी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर मेहरबान होने वाला है. अगले 7 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तेज ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. 17 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे व बीच-बीच में बारिश होगी. साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तब नमी का लेवल 55 से 70 फीसदी तक रह सकता है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और हल्की ठंडी का एहसास होगा. वहीं गुरुवार 14 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है. अनुमान है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर भी बारिश होगी. सुहाने मौसम में देशवासी आजादी का पर्व मनाने वाले हैं.
यूपी में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त को मौसम सुहाना बना रहेगा. कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार बारिश से पहले ही गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है अब और परेशानी हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार, 13 और 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और तेलंगाना में आफत की बारिश होने वाली है. इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर अभी जारी रहेगा. लैंडस्लाइड की घटनाएं यहां पर रोजाना हो रही है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.





