Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक जारी किया अलर्ट, पहाड़ी राज्य रहें सावधान

Delhi-NCR Weather: मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

दिल्ली-NCR में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक जारी किया अलर्ट, पहाड़ी राज्य रहें सावधान
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 12 Aug 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी की मार झेलने वाले लोगों को राहत मिली है. सोमवार (11 अगस्त) की देर रात अचानक मौसम ने करवट ली. आधी रात से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. पूरे एनसीआर में तेज बारिश देखने को मिली. हालांकि इससे सड़कों पर पानी भर गया है, लेकिन मौसम सुहाना बना हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में 12 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है. आज सुबह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है, इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चल रही है.

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई, जिससे चिपचिपी उमस से राहत मिली लेकिन कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया. यह मॉनसून की पहली तेज बरसात थी, जो 9 अगस्त के बाद आई थी और मंगलवार सुबह की ट्रैफिक को प्रभावित करने की सम्भावना है. क्योंकि कई इलाकों में जलजमाव के चलते जाम लग सकता है. मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. आज अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 31.8 °C और न्यूनतम 28.1 °C दर्ज किया गया, जबकि नमी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो कि सामान्य से कहीं ज्यादा है. विभाग ने कहा कि दिल्ली‑एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जबकि 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. हवाओं के बदलते रुख के साथ दिन का तापमान 34–35 °C से गिरकर लगभग 31–32 °C हो सकता है. दिल्ली में 17 अगस्त तक तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

24 घंटे हुई भारी बारिश

मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश दर्ज की है. इसमें पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और कर्नाटक में 7–20 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी और करैकाल समत अन्य में भी तेज बरसात रही.

उत्तराखंड-हिमाचल के लिए चेतावनी

आईएमडी ने आगामी सप्ताह में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 13 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में 21 सेमी तक बारिश हो सकती है. 13 से 16 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में नई गीली लहर की संभावना है.

मौसम
अगला लेख