दिल्ली-NCR में अगले 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट, पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक जारी रहेगा कहर, जानें आज का अपडेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. पूरे दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. कभी धूप तो कभी बारिश होने का अनुमान है. 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Delhi-NCR Weather: पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यक्त हो गया है. बादल फटने से बाढ़ आने और लगातार वर्षा से नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है. उत्तर भारत के कई राज्य इसकी चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश से सड़क धंसने और जलभराव की समस्या देखने को मिली.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यूपी, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत अन्य में बारिश का सितम जारी रहेगा. रविवार 31 अगस्त को भी गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में इस बार जमकर बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से बारिश, बादल और धूप तीनों देखने को मिल रहे हैं. रात के समय तो मौसम ठंडा हो जा रहा है. आज सुबह भी ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही थीं. मौसम विभाग ने अनुसार, आने वाले 1-2 दिनों में राजधानी में तेज बारिश होने की संभावना है. 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. पूरे दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. कभी धूप तो कभी बारिश होने का अनुमान है. लो प्रेशर के बार-बार बनने से बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली की हवा भी ठंडी होती जा रही है. 3 तीनों तक लगातार बादल बरसने का अनुमान है. आज अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
यूपी-बिहार का मौसम
यूपी में मौसम ने करवट ले ली है, आज पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. लखनऊ में तो बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. इसलिए लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
बिहार में भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. समस्तीपुर, गोपालगंज, पटना, बेगुसराय, गया, आरा, नालंदा समेत अन्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रांची, गढ़वा, लातेहार, गुमला, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
अन्य राज्यों का हाल
IMD 31 अगस्त को कई प्रमुख शहरों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. महाराष्ट्र के मुम्बई, ठाणे और पालघर इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. चेन्नई में बादल रहेंगे और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. शिमला में बूंदाबांदी के साथ येलो वार्निंग लागू रहेगी, जबकि कोलकाता में आकाश में बादल छाए रहेंगे और रात के बाद के समय बिजली-गरज और बारिश की आशंका है.