दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद धुंध ही धुंध! राजधानी में AQI 900 के पार, सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास
Delhi-NCR Weather & AQI level: दिल्ली‑एनसीआर में मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 900 के पार चला गया है.. सुबह से ही आसमान में हल्की धुंध बनी रहेगी, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. धुंध के कारण वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.

Delhi-NCR Weather & AQI level: दिल्ली-एनसीआर में इस बार की दिवाली काफी धमाकेदार रही. पटाखों जलाने की अनुमति से दिल्लीवालों के चेहरे खुश से खिले नजर आ रहे थे. शाम से शुरू होकर देर रात तक आतिशबाजी देखने को मिली, लेकिन मंगलवार 21 अक्टूबर की सुबह खराब हवा के साथ हुई. चारों और प्रदूषण देखने को मिल रहा है. सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस I में AQI 979, नारायणा गांव में 940, और तिगड़ी एक्सटेंशन में 928 दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत कई राज्यों का मौसम अलर्ट जारी किया है. वायु गुणवत्ता खराब होने के साथ-साथ हल्की ठंड का एहसास भी होने लगा है. रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली‑एनसीआर में मंगलवार 21 अक्टूबर दिन में अधिकतम तापमान लगभग 31 °C तक पहुंचने की संभावना है, जबकि सुबह-शाम के समय न्यूनतम तापमान करीब 21 °C रहेगा. सुबह से ही आसमान में हल्की धुंध बनी रहेगी, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. धुंध के कारण वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.
दिल्ली में गिरता AQI लेवल
मंगलवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 900 के पार चला गया है. कुछ इलाकों में रिकॉर्ड इस प्रकार हैं.
- चाणक्य प्लेस – 979
- नारायणा गांव – 940
- तिगड़ी एक्सटेंशन – 928
- नीति बाग – 768
- पॉकेट A सेक्टर 13 – 769
- सोअमी नगर नॉर्थ – 741
- ईस्ट पटेल नगर – 618
- रंजीत नगर – 609
- पंजाबी बाग – 519
- हारी नगर – 518
- वजीरपुर (408)
- जहांगीरपुरी (401)
- बवाना (417)
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में जल्द ही सुबह-समय का हल्का कोहरा देखा जा सकता है. अक्टूबर के अंत तक राज्य के कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद फिर से गिरावट आने के संकेत हैं. यानी नवंबर से ठंड पड़ना शुरू हो सकती है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मौसम साफ और सुहावना है. सुबह-शाम की ठंडी लहरों के बीच दिन में तेज धूप महसूस हो रही है. राज्य को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
उत्तराखंड की बात करें तो आज का दिन धूप-छांव वाला रहेगा, यानी आसमान साफ रहेगा. हालांकि 22 अक्टूबर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश का अनुमान है. यह बदलाव आने वाले दिनों में मैदानी हिस्सों में भी ठंडा बढ़ा सकता है.