दिल्ली वालों हो जाओ सावधान, आज झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Weather Update Today: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना हुआ है. दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया है और तेज ठंडी हवाएं चल रही है.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (18 सितंबर) की सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. कुछ हिस्सों में हल्की बूंदें भी पड़ी रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर सहित 10 राज्यों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा बुधवार को बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आज राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 19 सितंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में गंगा नदी कछला ब्रिज, गाजीपुर, बलिया व फतेहपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आईएमडी ने बताया कि अयोध्या, लखनऊ, संत कबीर नगर, आगरा, अंबेडकर नगर, एटा, कानपुर, श्रावस्ती, उन्नाव, देवरिया, अमेठी समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में आंधी-बिजली का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से कुल 54 सड़कों पर आवाजाही बंद है. स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 6 जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि मंगलवार को शिमला में बारिश के कारण 28 सड़कें, मंडी में 12, कांगड़ा में 7, कुल्लू में 6 और सिरमौर में 1 सड़क बंद रही. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.