Begin typing your search...

फ्रेशर्स पार्टी, 'अश्लील कमेंट', आपस में भिड़े दो गुट, ये क्या हो रहा है दिल्ली के JNU में?

JNU Clash: दिल्ली के जेएनयू में बीती रात जमकर हंगामा हुआ, जब फ्रेशर्स पार्टी में दो गुट आपस में भिड़ गए. आरोप है कि कुछ छात्रों ने वहां मौजूद छात्रों पर 'सेक्सिस्ट कमेंट' कर दिया, जिससे तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. जेएनयूएसयू के छात्रों ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

फ्रेशर्स पार्टी, अश्लील कमेंट, आपस में भिड़े दो गुट, ये क्या हो रहा है दिल्ली के JNU में?
X
JNU Clash
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 24 Oct 2024 2:05 PM

JNU Clash: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कैंपस में मंगलवार पूरी रात जमकर हंगामा हुआ, जहां छात्रों के दो समूहों के बीच बहस हाथापाई हुई. हालांकि, इन सबसे बाद यूनिवर्सिटी ने पुलिस को बुला लिया. ये घटना फ्रेशर्स की पार्टी के दौरान हुई, जब कुछ स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की फीमेल स्टूडेंट्स पर 'सेक्सिस्ट कमेंट' कर दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयूएसयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ) के एक सदस्य के मुताबिक, सोशियोलॉजी के लिए फ्रेशर्स पार्टी चल रही थी, तभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य कार्यक्रम स्थल पर घुस आए. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिला छात्राओं के बारे में 'सेक्सिस्ट कमेंट' करना शुरू कर दिया. जब कुछ छात्राओं ने इस पर आपत्ति जताई, तो गार्डों ने एबीवीपी सदस्यों को शाम 7 बजे के आसपास कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया.

ABVP पर लगाए गए गंभीर आरोप

उन्होंने आगे कहा, 'रात के खाने के समय उन लोगों ने फिर से उन्हीं छात्रों को निशाना बनाया और हाथापाई शुरू हो गई. इसमें 40 से 50 छात्र शामिल थे. उन्होंने एक छात्र को एक घंटे तक अगवा भी किया, उसे धमकाया और जबरन उससे यह रिकॉर्ड करवाया कि वे निर्दोष हैं। यह सब रात 10 बजे तक चलता रहा.'

पुलिस में शिकायत दर्ज

जेएनयूएसयू के छात्रों ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें शिकायत मिल गई है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. ABVP ने कहा कि उसने बुधवार को कुलपति कार्यालय, मुख्य प्रॉक्टर और सुरक्षा कार्यालय से भी संपर्क किया. हालांकि, यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है.

ABVP ने शामिल होने से किया इनकार

घटना में किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए ABVP ने कहा कि वह कैंपस में हुई सुरक्षा में चूक से परेशान हैं. ABVP-JNU के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, 'हम मंगलवार रात को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोशल सिस्टम की छात्राओं पर भद्दी, लैंगिकवादी टिप्पणियां और अपमानजनक टिप्पणियां की गईं. ABVP-JNU की सचिव शिखा स्वराज ने दावा किया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ABVP का कोई भी सदस्य हाथापाई का हिस्सा था.

अगला लेख