Begin typing your search...

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- राजधानी किसी एक शख्स की बपौती नहीं

दिल्ली सीमा पर सोमवार देर रात सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए सत्ता पक्ष पर वार करते हुए कहा कि किसी एक शख्स की बपौती नहीं राजधानी.

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- राजधानी किसी एक शख्स की बपौती नहीं
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Oct 2024 12:06 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार देर रात को सोनम वांगचुक और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है.

सोनम वांगचुक के गिरफ्तार होने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'कभी किसानों को दिल्ली में आने से रोका जाता है तो कभी लद्दाख के लोगों को' उन्होंने कहा कि दिल्ली किसी एक की नहीं है.

बीजेपी पर भड़के केजरीवाल

पूर्व सीएम सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बीजेपी के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या दिल्ली किसी एक शख्स की है? उन्होंने कहा कि कभी किसानों को आने से रोका जाता है तो कभी लद्दाख के लोगों को आने से रोक दिया जाता है. न केवल आप संयोजक केजरीवाल ने इस पर सवाल खड़े किए बल्कि आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि वांगचुक के साथ आतंकियो के जैसा बर्ताव किया जा रहा है.

सोनम वांगचुक के साथ 120 लोग हुए गिरफ्तार

लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की मांग है. अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार अपना विरोध सामने रख रहे हैं. वहीं सोमवार को पैदल यात्रा के दौरान दिल्ली की सीमा तक पहुंचने के बाद सोनम वांगचुक समेत उनके साथ आए 120 समर्थकों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया.

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार हुए लोगों को लीपुर और शहर की सीमा से लगे अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है.

किसी एक शख्स की बपौती नहीं दिल्ली

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में आने से कभी किसानों को रोकते हैं, कभी लद्दाख के लोगों को रोकते हैं। क्या दिल्ली किसी एक शख़्स की बपौती है? दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली में आने का सब को अधिकार है. ये सरासर ग़लत है. निहत्थे शांतिपूर्ण लोगों से आख़िर इन्हें क्या डर लग रहा है?

अगला लेख