Begin typing your search...

16,400 रुपये का कोल्ड ड्रिंक बिल! प्रेम जाल में लड़के का हाल बेहाल, डेटिंग स्कैम का पर्दाफाश

Ghaziabad: डेटिंग स्कैम गैंग ने दिल्ली के एक व्यक्ति से डेट पर कोल्ड ड्रिंक के लिए 16,400 रुपये मांग कर जबरन वसूली करने की कोशिश की. इसका पर्दाफाश तब हुआ, जब पीड़ित ने अपने दोस्त को वक्त रहते मैसेज कर दिया था.

16,400 रुपये का कोल्ड ड्रिंक बिल! प्रेम जाल में लड़के का हाल बेहाल, डेटिंग स्कैम का पर्दाफाश
X
Ghaziabad Dating Fraud
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 27 Oct 2024 1:25 PM

Ghaziabad Dating Fraud: आज के समय में फ्रॉड हर एक कदम पर मिल जाते हैं, जिसका शिकार आम और भोले-भाले लोग हो जाते हैं. दिल्ली-एनसीआर की कई फ्रॉड की कहानी लोगों के आंखों को खोलने के लिए मीडिया में चलती रहती है, जिससे लोग सजग हो सके. एक ऐसी ही फ्रॉड की घटना गाजियाबाद के कौशांबी से सामने आई है, जहां एक व्यक्ति से कोल्ड ड्रिंक के 16,400 रुपये वसूले गए.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अक्टूबर को दिल्ली के एक व्यक्ति को गाजियाबाद के कौशांबी में डेट के लिए जाना भारी पड़ गया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक के लिए 16,400 रुपये का भुगतान करना पड़ा और इन सब की शुरुआत ऑनलाइन डेटिंग से हुई. व्हाट्सएप मैसेज के जरिए व्यक्ति को कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर मिलने के लिए कहा गया, जिसके बाद वह और एक लड़की कौशांबी होटल की पहली मंजिल पर स्थित टाइगर कैफे गए.

लोकेशन पर पहुंचकर हुआ शक

लोकेशन पर पहुंचकर उस व्यक्ति को शक हुआ क्योंकि कैफे पर कोई साइनबोर्ड या ऑनलाइन होने की बात नहीं थी. शक होने पर उसने अपने लाइव लोकेशन को एक दोस्त के साथ शेयर किया और उसे एक मैसेज भेज दिया. हद तो तब हो गई जब लड़की ने एक गिलास कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर किया, जिसके लिए उसे 16,400 रुपये बिल थमा दिया गया. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसे जबरन रोक लिया गया और 50,000 रुपये देने के लिए फोर्स किया गया.

पुलिस ने स्कैम का किया पर्दाफाश

हालांकि पीड़ित ने अपने दोस्त को मैसेज कर दिया था, तो उसके दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया और पुलिस मौके पर पहुंच भी गई. इसके बाद पुलिस ने एक डेटिंग घोटाला गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें पांच लड़कियां और तीन लड़के शामिल थे. मामले में ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने बचा लिया और उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने आश्वासन दिया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कथित तौर पर चारों लड़कियां डेटिंग ऐप पर हैं और दिल्ली में रहती हैं. वे पुरुषों से संपर्क करती हैं और उन्हें टाइगर कैफ़े में चलने के लिए कहती हैं, जहां ज्यादा पैसे देकर खाने और पीने का सामान खरीदा जाता है. फिर पुरुषों को तब तक बंधक बनाकर रखा जाता है जब तक वे गैंग के मांगे गए पैसे उन्हें दे नहीं देते हैं.

अगला लेख