दोस्त बना हैवान! महिला मित्र को पार्टी के लिए बुलाया, ड्रिंक में नशा मिलकार किया गैंगरेप; वीडियो बनाकर...
दिल्ली में एक ही दिन में दो रेप की घटनाएं सामने आईं. सिविल लाइंस में 24 वर्षीय महिला को दोस्त ने पार्टी में बुलाकर ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला गैंगरेप किया, पिटाई की और वीडियो बनाकर धमकाया. वहीं, मुंडका में 32 वर्षीय महिला को नौकरी व घर दिलाने का झांसा देकर किराए के घर में रेप किया गया. दोनों घटनाओं ने राजधानी में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस तलाश में जुटी है.
दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का एक और भयावह चेहरा सामने आया है. राजधानी के सिविल लाइंस और मुंडका इलाकों में एक ही दिन में दो अलग-अलग रेप की वारदातें हुईं, जिनकी कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. पहले मामले में, एक 24 वर्षीय युवती को उसके परिचित ने पार्टी में बुलाया, जहां चार दरिंदों ने मिलकर न केवल उसका गैंगरेप किया, बल्कि उसकी पिटाई की और पूरी वारदात का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की धमकी भी दी. आरोप है कि युवती को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया, फिर बारी-बारी से दरिंदगी की गई.
दूसरी घटना में, एक 32 वर्षीय महिला, जो घरेलू हिंसा से बचने के लिए बेंगलुरु से दिल्ली आई थी, उसे एक व्यक्ति ने नौकरी और घर दिलाने का झांसा दिया और फिर उसके ही किराए के घर में घुसकर रेप किया. दोनों मामलों ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक महिलाएं इस ‘खुली राजधानी’ में हैवानियत का शिकार होती रहेंगी, और दरिंदे कानून के शिकंजे से बचते रहेंगे?
सिविल लाइंस: नशे में धुत्त कर दरिंदगी
पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम की एक फर्म में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती को रविवार रात उसके एक पुरुष मित्र का फोन आया. उसने उसे सिविल लाइंस स्थित एक घर में पार्टी के लिए बुलाया. युवती रात करीब 9 बजे अंडर हिल रोड के पास उस घर पहुंची, जहां उसका दोस्त, एक अन्य परिचित और दो अनजान युवक मौजूद थे. सभी ने मिलकर शराब पी और देर रात तक पार्टी चली.
युवती के बयान के अनुसार, रात के किसी वक्त उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया गया. धीरे-धीरे वह अर्ध-चेतन अवस्था में चली गई. इसी दौरान चारों आरोपियों ने उसे जबरन वॉशरूम में ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पीड़िता की पिटाई भी की और वारदात का अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे.
इसके बाद आरोपी उसे उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. होश में आने के बाद युवती ने तुरंत पुलिस को फोन किया. एक महिला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा और उसके परिजनों को सूचना दी.
वारदात की जांच और आरोपी फरार
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप, मारपीट, धमकी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच टीम ने सिविल लाइंस स्थित उस घर पर छापा मारा, लेकिन सभी आरोपी वहां से गायब मिले. पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
मुंडका: नौकरी का झांसा और यौन शोषण
इसी दिन मुंडका इलाके में भी एक 32 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बेंगलुरु में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी, लेकिन पति द्वारा लगातार मारपीट से परेशान होकर वह दिल्ली आ गई. ट्रेन में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे दिल्ली में रहने और नौकरी दिलाने का भरोसा दिया. आरोपी ने उसे किराए का घर दिलाया, लेकिन रविवार रात वह वहां पहुंचा और जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया. महिला ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
सवाल उठता है कि क्या राजधानी में महिलाएं कहीं भी, किसी भी समय सुरक्षित महसूस कर सकती हैं? क्या सख्त कानूनों और पुलिस गश्त के बावजूद अपराधियों में कोई डर बचा है?





