Begin typing your search...

दिल्ली वालों की बढ़ती जा रही मुश्किलें, आज फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, ग्रैप नियमों में हुए ये बदलाव

दिल्ली सरकार ने इस समस्या को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया है, जिसमें 5वीं तक की क्लासेस को ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा. दिल्ली में गुरुवार 21 नवंबर को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. आज सुबह 6 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 406, अशोक विहार 416, बवाना 419, द्वारका सेक्टर-8 में 404, जहांगीरपुरी 437, मुनका 416, नेहरू नगर 410 और कुछ अन्य स्थानों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में मापा गया.

दिल्ली वालों की बढ़ती जा रही मुश्किलें, आज फिर गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, ग्रैप नियमों में हुए ये बदलाव
X
( Image Source:  Credit- ANI )

Delhi air pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही हैं. सुबह 5-6 बजे से ही हर प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली वालों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, थकान समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार ने इस समस्या को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया है, जिसमें 5वीं तक की क्लासेस को ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार 21 नवंबर को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. आज सुबह 6 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 406, अशोक विहार 416, बवाना 419, द्वारका सेक्टर-8 में 404, जहांगीरपुरी 437, मुनका 416, नेहरू नगर 410 और कुछ अन्य स्थानों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में मापा गया.

ग्रैप नियमों में बदलाव

बुधवार को एक्यूआई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पिछले 24 घंटे में AQI) बीते दिन 419 रहा, जो मंगलवार को 444 था, जबकि सोमवार को यह "गंभीर प्लस" श्रेणी में लगभग 500 तक पहुंच गया था. कल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) में बदलाव किया गया. जिसके तहत योजना के फेस3 और 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर जिलों में स्कूलों को बंद करना अनिवार्य कर दिया गया. इससे पहले, इन उपायों को लागू करने का निर्णय राज्य सरकारों के पर छोड़ दिया गया था.

ये हैं दो बड़े बदलाव

जानकारी के अनुसार अब राज्य सरकारों को सार्वजनिक और नगर निगमों काम के समय में बदलाव करने को कहा गया है. जिससे ट्रैफिक जाम कम हो और प्रदूषण को कम किया जा सके. यह एक्यूआई को कम करने का प्रयास है. वहीं दूसरा बदलाव, ग्रैप-4 के तहत एक मास्क एडवाइजरी भी लागू की गई है, जिसमें लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने को कहा गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

हाल में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सीएक्यूएम को फटकार लगाई थी.कोर्ट ने जीआरएपी के चरण 3 और 4 लागू करने में देरी पर सवाल उठाए थे. साथ ही अगले आदेश तक पूरे एनसीआर में स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया था. बता दें कि जीआरएपी स्टेज 4 के तहत स्कूलों में 6, 9 और 11 तक की कक्षाओं को बंद कर दिया जाएगा. यानी ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से बच्चे पढ़ाई करेंगे.

अगला लेख