Begin typing your search...

दिल्ली में नई सरकार का आगाज, कैबिनेट मंत्री बनेंगे ये नेता, जानिए कैसा रहा उनका सफर

आज आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज और मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्हें फिर एक नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

दिल्ली में नई सरकार का आगाज, कैबिनेट मंत्री बनेंगे ये नेता, जानिए कैसा रहा उनका सफर
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 21 Sept 2024 2:53 PM

Delhi News: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ पांच अन्य नेता कैबिनेट मंत्री पत्र की शपथ लेंगे. इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज और मुकेश अहलावत के नाम शामिल हैं.

एलजी विनय कुमार सक्सेना सभी को शाम 4.30 बजे शपथ दिलाएंगे. सरकार के नए मंत्रिमंडल की सूची में कई नेताओं के नाम पर चर्चाएं हो रही थी, लेकिन फिर फाइल नामों की घोषणा कर दी गई. इन पांचों नेताओं ने पार्टी में अपने योगदान के लिए जाते हैं.

गोपाल राय

गोपाल राय दिल्ली की बाबरपुर सीट से विधायक हैं. वह अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में पर्यावरण मंत्री रहे. राय के पास विकास और सामान्य प्रशासन का कार्यभार है. वह पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. उन्होंने कॉलेज के दिनों से राजनीति में कदम रखा और लखनऊ से पढ़ाई की है. वह अन्ना आंदोलन का हिस्सा रहे और 2013 में शुरू हुई आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हुए हैं.

सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं. वह केजरीवाल के करीबी और खास हैं. उनके पास स्वास्थ्य, शहरी विकास, पर्यावरण, उद्योग, बाढ़ नियंत्रण, संस्कृति, विभाग की जिम्मेदारी है. वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. वह राजनीति में आने से पहले इंजीनियर थे और अन्ना आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2013 में पहली बार आप से ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ा. वह 49 दिन की सरकार में परिवहन मंत्री भी रहे.

कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक हैं. उनके पास गृह, कानून, परिवहन, आईटी विभाग की जिम्मेदारी है. वह पेशे से एक वकील हैं. उन्हें 2005 से 2007 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन में सदस्य कार्यकारी के रूप में चुना गया. उन्होंने फरवरी 2015 में नजफगढ़ से पहला चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

इमरान हुसैन

इमराम हुसैन चांदनी चौक के बल्लीमारान सीट से विधायक हैं. वह केजरीवाल कैबिनेट में खाद्य और नागरिक आपूर्ति और चुनाव में मंत्री का पद की जिम्मेदारी मिली. उन्होंने साल 2015 में AAP के् टिकट पर चुनाव लड़ा था. आप में शामिल होने से पहले हुसैन बसपा के नेता थे. साल 2012 में वह राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर बल्लीमारान से पार्षद बने थे.

मुकेश अहलावत

आतिशी की कैबिनेट मंत्री में नया नाम मुकेश अहलावत का है. वह सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. मुकेश राजस्थान में आप के सह-प्रभारी हैं. साल 2020 में पहली बार AAP के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. मुकेश को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पार्टी का अहम दलित चेहरा माना जाता है.

अगला लेख