सिसोदिया को कितना टक्कर दे पाएंगे पूर्व 'आप' MLA फरहाद? कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा था कि पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और कोई गठबंधन नहीं होगा. इस बीच पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 26 उम्मीदवार हैं.

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिससे 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या 47 हो गई.
कांग्रेस ने जंगपुरा से आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है. ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. वहीं सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए आप के पूर्व विधायक असीम खान और देवेंद्र सहरावत को भी टिकट दिया गया है. खान मटिया महल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सहरावत बिजवासन से चुनाव लड़ेंगे.
यहां देखें निर्वाचन क्षेत्र और उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
- रिठाला - सुशांत मिश्रा
- मंगोल पुरी (एससी) -हनुमान चौहान
- शकूर बस्ती - सतीश लूथरा
- त्रिनगर - सतेन्द्र शर्मा
- मटिया महल - आसिम अहमद खान
- मोती नगर - राजेंद्र नामधारी
- मादीपुर (एससी) - जेपी पंवार
- राजौरी गार्डन - धर्मपाल चंदेला
- उत्तम नगर - मुकेश शर्मा
- मटियाला - रघुविंदर शौकीन
- बिजवासन - देवेन्द्र सहरावत
- दिल्ली कैंट - प्रदीप कुमार उपमन्यु
- राजिंदर नगर - विनीत यादव
- जंगपुरा - फरहाद सूरी
- मालवीय नगर - जीतेन्द्र कुमार कोचर
- महरौली - श्रीमती पुष्पा सिंह
- देवली (एससी) - राजेश चौहान
- संगम विहार - हर्ष चौधरी
- त्रिलोकपुरी (एससी) - अमरदीप
- कोंडली (एससी) - अक्षय कुमार
- लक्ष्मी नगर - सुमित शर्मा
- कृष्णा नगर - गुरचरण सिंह राजू
- सीमापुरी (एससी) - राजेश लिलोठिया
- बाबरपुर - हाजी मोहम्मद इशराक खान
- गोकलपुर (अ.जा.)-प्रमोद कुमार जयन्त
- करावल नगर - डॉ. पीके मिश्रा
जंगपुरा की लड़ाई में सिसोदिया को कितना टक्कर दे पाएंगे सूरी?
मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से हटाकर जंगपुरा से टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस ने भी चुनावी मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए जंगपुरा से आप के ही पूर्व विधायक फरहाद सूरी को मैदान में उतार दिया. ऐसे में सिसोदिया के सामने सूरी प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आ सकते हैं. उनके पास पहले के वोटर्स का सीधा सपोर्ट चुनाव में फायदा पहुंचाने का काम करेगा.
सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लिस्ट को मंजूरी दो दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समिति की बैठक में हिस्सा लिया. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा था कि पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और कोई गठबंधन नहीं होगा. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारे जीतने के बाद हमारा नेता चुना जाएगा. कोई गठबंधन नहीं है.'