रोहिंग्याओं का वोट कटने पर केजरीवाल को होता है दर्द, बांसुरी स्वराज ने कहा- जिम्मेदारियों से भाग रही सरकार
Bansuri Swaraj Exclusive Interview: नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने स्टेट मिरर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहाने नहीं, बदलाव चाहती है. बीजेपी की सरकार चाहती है. बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि रोहिंग्याओं और अवैध बांग्लादेशियों का वोट कटने पर सबसे ज्यादा दर्द AAP के शीर्ष नेतृत्व को होता है.

Bansuri Swaraj Exclusive Interview: नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल चुनावी जुमलों के बाद चुनावी छलावा लेकर आए हैं. उनकी संजीवना योजना भी चुनावी छलावा है. बीजेपी सांसद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के गृह सचिव ने बताया है कि संजीवनी नाम की कोई योजना ही नहीं है. इसलिए बुर्जुगों से मेरी प्रार्थना है कि वो केजरीवाल के छलावे में न आएं.
बांसुरी स्वराज ने स्टेट मिरर से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल के झूठे वादों से परेशान हो चुके हैं. इसलिए वे अब बदलाव चाहते हैं. दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
केजरीवाल की 'संजीवनी योजना' कारगर होगी?
बीजेपी सांसद ने संजीवनी योजना को चुनावी छलावा बताया और कहा कि इस नाम की कोई योजना नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल को अगर बुजुर्गों की इतनी ही परवाह है तो केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को दिल्ली में क्यों लागू नहीं करते हैं. केजरीवाल ने द्वेष की राजनीति के कारण योजना को दिल्ली में लागू नहीं कर रहे हैं.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे केजरीवाल चुनावी जुमलों से ऊपर उठकर चुनावी छलावों में पड़ गए हैं. एक झूठ का पर्दाफाश तो मीडिया ने ही कर दिया. कल इन्होंने बहुत बड़ा दावा किया कि चंद्रा जी, जो किदवई नगर में रहती हैं, उनका वोट काट दिया गया. आज उनकी खुद वीडियो आ गई कि वोट तो उनका कभी कटा ही नहीं था.
कानून व्यवस्था तो बीजेपी के हाथ में है, फिर कैसे रोहिंग्या सीमा पार कर चले आए?
बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. आपने देखा होगा कि जब चुनाव आयोग अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के वोट काटता है तो सबसे ज्यादा दर्द और आपत्ति आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हुआ था. दिल्ली पुलिस अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभी जो कार्रवाई कर रही है, बीजेपी उसका स्वागत करती है.
ये भी पढ़ें :Exclusive: 'पानी माफ पर साफ नहीं, एक के साथ एक बोतल फ्री...' केजरीवाल पर बरसे आरपी सिंह
बीजेपी सांसद ने कहा कि मतदान एक पवित्र अधिकार है, जो संविधान ने केवल और केवल भारतीयों को दिया है. आम आदमी पार्टी से मैं निवेदन करना चाहूंगी कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की पैरवी कर भारतीयों का हनन न करे.
मौजूदा सरकार की नाकामियों को उठाकर क्या बीजेपी का पलड़ा भारी होगा?
बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत ज्यादा समझदार है. लोकसभा चुनाव में जनता ने सातों की सातों सीटों पर कमल खिलाया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का मतदाता टूटे हुए वादों का दंश सहकर थक चुका है. दिल्ली की जनता अब बहाने नहीं बदलाव चाहती है. दिल्ली में भाजपा सरकार चाहती है.