दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना भी इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं. स्टेट मिरर की टीम ने हरीश खुराना से बात की. बातचीत में उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कुछ भी बोलते हैं और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. खुराना ने इस बार के चुनावों में बीजेपी की जीत का भरोसा भी जताया. देखिए ये एक्सक्लूसिव बातचीत.