Begin typing your search...

दिल्ली में कांग्रेस का नया दांव, 500 रुपये में सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली और मुफ्त राशन का किया वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां चुनावी एलान कर रही है. इस बीच अगर कांग्रेस 2025 में सत्ता में आई तो 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की.

दिल्ली में कांग्रेस का नया दांव, 500 रुपये में सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली और मुफ्त राशन का किया वादा
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Jan 2025 2:44 PM IST

Delhi Assembly Election: को देखते हुए सभी पार्टियां चुनावी एलान कर रही है. दिल्ली में रेवंत रेड्डी, काजी निज़ामुद्दीन और देवेन्द्र यादव द्वारा प्रेस वार्ता की. इसके बाद कांग्रेस ने एक और दांव चुनावी दांव खेलते हुए कांग्रेस पार्टी ने एलान किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की.

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनावी वादे करते हुए आम आदमी पार्टी और भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस जो कहती है वह करती है भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी भूल जाती है. इसी के साथ आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झूठे वादे करती है और आम आदमी पार्टी का रिजल्ट तो आपके सामने है.'

दिल्ली में कांग्रेस ने अब तक 68 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है तो वहीं 2 का एलान करना बाकी है. इस बीच बीते दिन देर रात को कांग्रेस ने अपने पांच और उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी थी.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने को है 8 फरवरी को रिजल्ट सामने आ जाएगे और यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अबकी बार किसका कब्जा होगा तो वहीं क्या आम आदमी पार्टी एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी या फिर 28 साल सत्ता से बेदखल हुई भाजपा कमल खिला पाएगी. ऐसे में सभी पार्टियां अपने- अपने दांव पेश रही है.

खबर अपडेट की जा रही है...

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख