'पटपड़गंज में BJP बांट रही शराब-चिकन', कांग्रेस ने रविंद्र नेगी पर लगाया आरोप, जिनके PM Modi ने छूए थे पैर
Delhi Assembly Election 2025: पटपड़गंज से कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र नेगी के लोग शराब और चिकन बांट रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे लोगों का पीएम मोदी पैर छूते हैं. शर्म आनी चाहिए.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नेताओं कई VIDEO जारी कर रहे हैं, जिसमें एक-दूसरे पर वोट फॉर कैश का आरोप लगा रहे हैं. अब हाल में ही कांग्रेस कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि पटपड़गंज में भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र नेगी के लोग शराब और चिकन बांट रहे हैं और जनता को वोट का लालच दे रहे हैं.
कांग्रेस ने एक VIDEO शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता कह रहे कि पीएम मोदी जैसे महान आदमी जिसका पैर छूते हैं वो पटपड़गंज में शराब और मांस बेच रहे हैं. वो कह रहे हैं कि ये लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़वाते हैं और चुनाव आता है तो जनता में मांस और मदिरा बांटते हैं.
उन्होंने सवाल किया, 'आज गरीबों से वोट खरीदने के लिए मांस और शराब का इस्तेमाल किया जा रहा है. आप की तरह भाजपा भी वोट खरीद रही है. क्या यह चुनाव निष्पक्ष है?' भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने भी आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार रवींद्र नेगी पटपड़गंज में शराब और चिकन बांटते हुए पकड़े गए.
मामलो की हो रही जांच
आरोपों के बाद आगे की जांच के लिए एक फ्लाइंग सर्विलांस टीम (FST) को मौके पर भेजा गया. डीसीपी पूर्वी दिल्ली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'FST मौके पर पहुंची और एक शिकायत मिली है. तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी'
एक अन्य पोस्ट में डीसीपी पूर्वी दिल्ली ने कहा कि एक सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, पूर्वी दिल्ली पुलिस चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के राज्य की सीमा पर चेकिंग पिकेट और गहन वाहन निरीक्षण सहित सक्रिय कदम उठा रही है.