CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद आप और BJP में घमासान, भाजपा के आरोप पर आतिशी ने किया ये दावा
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने नई आबकारी नीति के जरिए घोटाला किया, जिससे राज्य खजाने को 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

दिल्ली विधानसभा में पेश नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी अपनी शराब नीति के समर्थन में अड़ी हुई है, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि AAP सरकार ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. CAG रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नई उत्पाद शुल्क नीति बनाते समय नियमों का उल्लंघन किया गया, बेवजह की रियायतें दी गईं, और नीतिगत खामियों के कारण राज्य के खजाने को 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने नई आबकारी नीति के जरिए घोटाला किया, जिससे राज्य खजाने को 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद आतिशी ने की PC
दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पुरानी आबकारी नीति के तहत पड़ोसी राज्यों, जैसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी. आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई.
आगे कहा कि, इसमें सात अध्याय 2017-21 की पुरानी आबकारी नीति पर हैं, जबकि एक अध्याय नई आबकारी नीति पर केंद्रित है. दिल्ली सरकार ने पुरानी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर किया था. उस नीति के तहत हरियाणा और यूपी से अवैध शराब लाई जाती थी. हम सभी जानते हैं कि इन राज्यों में किसकी सरकार है और इससे किसे लाभ मिल रहा होगा.