'इस बार बंदर को नहीं शेर को जिताना', दिल्ली चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह की एंट्री; VIDEO
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली चुनावी मैदान में एंट्री लेते हुए आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला है. ओखला विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस बार बंदर को नहीं शेर को जिताना.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब करीब 12 दिन बचे हैं और चुनावी माहौल हर दिन और गरमाता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. एक तरफ, 11 साल से सत्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी (AAP) है, जो अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्ता में वापसी के लिए बेताब है.
इसी बीच भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली चुनावी मैदान में एंट्री लेते हुए आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला है. ओखला विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए उन्हें "बंदर" कहा. उनका यह बयान न केवल विवादास्पद है, बल्कि इस पर राजनीतिक गर्माहट और बढ़ गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदावर मनीष चौधरी का समर्थन करने के लिए पहुंचे इसके बाद उन्होंने आप उम्मीदवार अमनतुल्लाह खान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'इस बार एक बात को याद रखना है कि बंदर को नहीं शेर को जीतना है. इसके साथ ही भारत माता जय के नारे लगाते हैं और भाजपा उम्मीदवार को हाथ उठाकर एक बार फिर नारा लगाते हैं और फिर वहां की जनता भी मनीष तिवारी के नाम का नारा लगाते हुई नजर आ रही है.
दिल्ली की जनता किसको चुनेगी अपना 'राजा'?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को आयोजित होने हैं, और इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को तेज कर रहे हैं. इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस, तीनों ही दल अपने-अपने दावों और वादों के साथ मैदान में हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि दिल्ली की जनता किस पर अपना भरोसा दिखाएगी.