बीजेपी का घोषणा पत्र है जुमला पत्र, मनीष सिसोदिया बोले- अमित शाह उड़ा रहे दिल्ली की जनता का मजाक
मनीष सिसौदिया ने कहा कि देश के गृहमंत्री जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उससे लगता है कि वह इस बार का चुनाव हार रहे हैं. वह लोगों के लिए कोई विजन पेश नहीं कर रही है. गृह मंत्री दिल्ली के लोगों के साथ मजाक क्यों करते हैं.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह ने अपना 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी कर दिया है. 'संकल्प पत्र पार्ट-3' अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के युवाओं को 50000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में फ्री यात्रा के लिए NCMC में हर साल 4000 रुपये दिए जाएंगे.
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर आलोचना की. आम आदमी पार्टी ने नेता और जंगपुरा के उम्मीदवार मनीष सिसौदिया ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जुमला पत्र है. उन्होंने इन वादों को बताते हुए कहा कि अमित शाह दिल्ली की जनता का मजाक उड़ा रहे हैं.
केजरीवाल ने कोरोना काल में दी 12 लाख नौकरी
मनीष सिसोदिया ने कहा, "अमित शाह ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया, उससे यह साफ लगता है कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव हारने वाली है. दिल्ली के लिए कोई स्पष्ट विजन नहीं रखा गया है. केवल 50 हजार नौकरियों का वादा किया गया है, जबकि दिल्ली की जनसंख्या 2.5 करोड़ है. कोविड के दौरान और बाद में अरविंद केजरीवाल ने 12 लाख नौकरियां दी हैं."
डर के साए में व्यापारी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि यह लोग मान रहे हैं कि इनका नुकसान तय है. अब दुकानों की सीलिंग हटवाने की बात कर रहे हैं. पिछले कई सालों से सीलिंग के कारण दुकानें बंद हो गई थीं, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जब हम इसका विरोध करते थे, तो बीजेपी हमारे खिलाफ खड़ी थी. जब सीलिंग हटवानी थी, तो बीजेपी ने क्यों इसे लागू किया? दिल्ली के व्यापारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं, गोलियां चल रही हैं. दिल्ली का व्यापारी डर के साए में जी रहा है. वे जुमले नहीं, सुरक्षा दें.
सीएम का चेहरा कौन?
सिसोदिया ने यह भी पूछा कि गृहमंत्री वकीलों को बीमा देने की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें यह पता नहीं कि केजरीवाल पहले ही वकीलों को बीमा दे रहे हैं? ई-बसों की बात कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल दिल्ली में सबसे अधिक ई-बसें चला रहे हैं. अब ये मान लें कि वे हार रहे हैं. पहले ये बताएं कि उनका सीएम चेहरा कौन है?