Begin typing your search...

BJP ने फरीदाबाद की टूटी-फूटी सड़कों को दिखाया दिल्ली का! AAP सांसद संजय सिंह का दावा | VIDEO

Delhi Assembly Eletion 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर घमासान जारी है. इस बीच एक वीडियो को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि BJP के इस फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर हम शिकायत तो करेंगे ही लेकिन चुनाव आयोग को भी ख़ुद इसका संज्ञान लेना चाहिए.

BJP ने फरीदाबाद की टूटी-फूटी सड़कों को दिखाया दिल्ली का! AAP सांसद संजय सिंह का दावा | VIDEO
X
Delhi Assembly Eletion 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 12 Jan 2025 6:09 PM IST

Delhi Assembly Eletion 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर पार्टियों एक - दूसरे पर लगातार निशाना साध रही है. कई पोस्टर और वीडियो के जरिए बीजेपी और आप एक - दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. इस बीच आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी के एक VIDEO को लेकर दावा किया है कि पार्टी अपने एडवर्टाइजमेंट वीडियो में फरिदाबाद की टूटी-फूटी सड़कों को दिल्ली का बता रही है.

संजय सिंह ने कहा कि देखिए, कैसे BJP ने फरीदाबाद की टूटी-फूटी सड़क को दिल्ली की सड़क बताकर दिल्लीवालों को बदनाम करने की साज़िश रची? उन्होंने आगे कहा, 'ये लोग किस तरह से फर्जीवाड़ा करते हैं. अपने काम को जो हरियाणा में बीजेपी कर रही है, उसे आम आदमी पार्टी के ऊपर फेंकने का काम बीजेपी कर रही है. बीजेपी सिर्फ आप को बदनाम करने की साजिश रच रही है.'

चुनाव आयोग को लेना चाहिए संज्ञान -संजय सिंह

उन्होंने आगे कहा कि BJP के इस फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर हम शिकायत तो करेंगे ही लेकिन चुनाव आयोग को भी ख़ुद इसका संज्ञान लेना चाहिए. संजय सिंह ने कहा, 'गाली गलौज पार्टी केजरीवाल को बदनाम करने चली थी और अब ख़ुद ही एक्सपोज हो गई.'

हरदीप पुरी सिंह पर साधा निशाना

संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सिंह पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा, 'कालाधन वापस आकर सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आ गए? पेट्रोल ₹50 और डीज़ल ₹40 लीटर का हो गया? किसानों की आय दोगुनी हो गई? देश के सभी नागरिकों को घर मिल गया? हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी मिल गई? महंगाई और बेरोजगारी ख़त्म हो गई?'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख