Ola-Uber को टक्कर देगा भारत टैक्सी ऐप, कैसे काम करेगा और दिल्ली वालों को क्या होंगे बड़े फायदे?
भारत सरकार के समर्थन से तैयार किया गया भारत टैक्सी ऐप निजी कैब कंपनियों के मनमाने किराए और अतिरिक्त चार्ज पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. यह ऐप ड्राइवर और यात्रियों को सीधे जोड़कर पारदर्शी किराया, कम कमीशन और बिना सर्ज प्राइसिंग के कैब सेवा देगा. खासतौर पर दिल्ली के यात्रियों को इससे किफायती, सुरक्षित और भरोसेमंद टैक्सी सेवा मिलने की उम्मीद है.
देश की राजधानी दिल्ली में कैब सेवा के क्षेत्र में एक नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है. इस सेवा की शुरुआत एक जनवरी 2026 से होगी. यह सहकारी टैक्सी कोआपरेटिव मॉडल पर आधारित सेवा होगी. दिल्ली में Ola और Uber जैसे प्राइवेट टैक्सी ऐप्स के बढ़ते किराए, सर्ज प्राइसिंग और अतिरिक्त चार्ज से परेशान यात्रियों के लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार की पहल पर भारत टैक्सी ऐप को एक स्वदेशी, कम लागत और पारदर्शी कैब सेवा के रूप में लॉन्च करने की तैयारी है. इसका मकसद यात्रियों को सस्ता सफर और ड्राइवरों को ज्यादा कमाई का मौका देना है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारत टैक्सी ऐप तेजी से डिजिटल हो रहे परिवहन सेवा के क्षेत्र में एक देसी विकल्प के तौर पर पहचान बनाने की तैयारी में है. सरकार की पहल से शुरू हो रही यह सेवा ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों के विकल्प के तौर पर देखी जा रही है, जो निजी कैब सेवा की मनमानी पर लगाम लगाने का भी काम करेगी. 56 हजार से ज्यादा कैब ड्राइवर सेवा शुरू होने से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसमें ड्राइवरों को 80 फीसदी किराया मिलने की उम्मीद है.
क्या है भारत टैक्सी ऐप?
भारत टैक्सी ऐप सरकार समर्थित डिजिटल कैब प्लेटफॉर्म है, जो यात्रियों और टैक्सी ड्राइवरों को सीधे जोड़ता है. इसमें किसी बड़ी निजी कंपनी जैसा भारी कमीशन मॉडल नहीं होगा, जिसका किराया कम रहेगा.
भारत टैक्सी ऐप कैसे करेगा काम?
यात्री मोबाइल ऐप या वेब प्लेटफॉर्म से टैक्सी बुक करेंगे. नजदीकी पंजीकृत ड्राइवर को राइड अलॉट होगी. किराया सरकार द्वारा तय स्टैंडर्ड रेट स्लैब पर आधारित होगा. भुगतान UPI, कैश और डिजिटल माध्यम से संभव होगा. राइड से पहले किराया स्पष्ट दिखेगा, बाद में कोई छुपा चार्ज नहीं.
यूजर्स को किस-किस चार्ज से मिलेगी मुक्ति?
भारत टैक्सी ऐप से यात्रियों को सर्ज प्राइसिंग, बुकिंग फीस, प्लेटफॉर्म चार्ज, पीक आवर एक्स्ट्रा चार्ज और रद्दीकरण (कैंसिलेशन) का भारी जुर्माने से राहत मिलेगी. दिल्ली वाले इस सेवा की शुरुआत के बाद से कम और नियंत्रित किराया सेवा का लाभ उठा पाएंगे. बिना सर्ज प्राइसिंग के यह सेवा उपलब्ध होगा. लोकल टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों को इसमें प्राथमिकता देने की योजना है.
महिलाओं के लिए सुरक्षा फीचर्स
भारत टैक्सी ऐप सेवा के तहत शिकायत निवारण के लिए सरकारी सपोर्ट की व्यवस्था है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ऑफिस रूट्स पर यह फोकस करेगा.
ड्राइवरों को कितना फायदा?
कैब ड्राइवरों के लिए कम या शून्य कमीशन, समय पर भुगतान, निजी कंपनियों पर निर्भरता खत्म, सरकारी पहचान और भरोसे का काम होगा. .





