जनसुनवाई बनी जंग का मैदान! दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को शख्स ने मारा 'थप्पड़', दी गालियां; आरोपी गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान बड़ा हंगामा मच गया जब सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की कोशिश की गई. सुरक्षाकर्मियों ने हालात को तुरंत संभाल लिया, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और सुरक्षा कड़े कर दिए गए हैं.
राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कथित हमले की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में जनसुनवाई के दौरान थप्पड़ मार दिया और गालियां दी. घटना के समय वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हालात को संभाला और स्थिति को काबू में किया. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुआ यह हंगामा प्रशासनिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय में आए लोग अचानक हुई इस हरकत से दहशत में आ गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है. दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने इस घटना की निंदा की है.
वीरेंद्र सचदेवा ने की निंदा
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं और जनता-प्रतिनिधि संवाद की प्रक्रिया में इस तरह का व्यवधान अस्वीकार्य है. उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने लाएगी.
कैसे हुआ हमला?
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान करीब 35 वर्षीय एक युवक कागज लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास पहुंचा और अचानक ऊंची आवाज में अपशब्द बोलते हुए कथित हमला करने लगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. कपूर का कहना है कि आरोपी संभवतः किसी हताश राजनीतिक दल का कार्यकर्ता हो सकता है, हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाने का प्रयास जारी है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?
मौके पर मौजूद अंजलि ने बताया, "यह बिल्कुल गलत है. हर किसी को जनसुनवाई का अधिकार है, लेकिन अगर कोई बहाना बनाकर अंदर आकर मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार देता है तो यह बड़ी बात है. मैं वहीं मौजूद थी, वह व्यक्ति बात कर रहा था और अचानक थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने तुरंत उसे पकड़कर ले गई."
मौके पर मौजूद शैलेंद्र कुमार ने कहा, "मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था. जैसे ही गेट पर पहुंचा, वहां अफरा-तफरी मच गई क्योंकि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया. यह बिल्कुल गलत है."





