Begin typing your search...

जितना सुंदर चेहरा, उतने ही काले कारमाने; कौन है हाशिब बाबा की तीसरी बेगम जोया खान?

हाशिम बाबा की बेगम एक बार फिर सुर्खियों में है. पुलिस ने उसे एक करोड़ रुपये नकद और नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. जोया, जेल में बंद हाशिम बाबा के नेटवर्क को संभाल रही थी और फंडिंग से लेकर पूरे गैंग के संचालन तक की जिम्मेदारी निभा रही थी.

जितना सुंदर चेहरा, उतने ही काले कारमाने; कौन है हाशिब बाबा की तीसरी बेगम जोया खान?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Feb 2025 6:14 PM IST

लेडी डॉन जोया खान आखिरकार कानून की गिरफ्त में आ गई. हाशिम बाबा की बेगम एक बार फिर सुर्खियों में है. पुलिस ने उसे एक करोड़ रुपये नकद और नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. जोया, जेल में बंद हाशिम बाबा के नेटवर्क को संभाल रही थी और फंडिंग से लेकर पूरे गैंग के संचालन तक की जिम्मेदारी निभा रही थी. वह इतनी चालाकी से काम करती थी कि न सिर्फ पुलिस, बल्कि दूसरे गैंग के गुर्गों को भी उसकी गतिविधियों की भनक नहीं लगती थी.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की 33 वर्षीय पत्नी जोया खान को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जोया को 250 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

जोया खान ने जेल में बंद अपने पति हाशिम बाबा के आपराधिक नेटवर्क को संभालने के लिए पूरी सक्रियता से काम किया. उसने गैंग को उसी की तरह लीड किया और इसके संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जोया ने हर चीज इतनी सावधानी से प्लान की थी कि उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत न मिले, लेकिन इसके बावजूद वह पुलिस के रडार पर थी. पुलिस सही मौके का इंतजार कर रही थी, और जैसे ही उसे पुख्ता जानकारी मिली, जोया को गिरफ्तार कर लिया गया.

कौन है हाशिब बाबा की बेगम जोया खान?

हाशिम बाबा और जोया का निकाह 2017 में हुआ था. हत्या, रंगदारी और हथियार तस्करी जैसे कई मामलों का सामना कर रहे हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद, जोया ने गिरोह की कमान संभाल ली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, वह जबरन वसूली और नशीली दवाओं के कारोबार में गहराई से शामिल थी. परंपरागत अपराधों के बजाय, जोया चुपचाप अपने नेटवर्क को चला रही थी और अपनी छवि बनाए रखने के लिए सामाजिक समारोहों में शामिल होती थी. वह लक्जरी ब्रांड्स का प्रदर्शन करती थी, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और अपनी लैविश लाइफस्टाइल की तस्वीरें व वीडियो साझा करती थी.

हाशिम बाबा दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित संलिप्तता के चलते लंबे समय से जेल में बंद है.जेल में रहते हुए, उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क बनाए रखा. पुलिस के अनुसार, दोनों पहली बार 2021 में तिहाड़ जेल में मिले थे बाद में, जब उन्हें अलग-अलग जेलों में भेजा गया, तब भी वे आपसी संपर्क में बने रहे. हाशिम बाबा ने दावा किया था कि बिश्नोई ने उसे जेल से अपना नेटवर्क चलाने के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई थी.

अगला लेख