Begin typing your search...

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीएम के पद से दिया इस्तीफा, आतिशी होंगी नई सीएम

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था, वह दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगीं।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीएम के पद से दिया इस्तीफा, आतिशी होंगी नई सीएम
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 17 Sept 2024 5:34 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की चिट्ठी एलजी वीके सक्सेना को सौंपी है। इस दौरान दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री आतिशी भी एलजी ऑफिस में मौजूद रहीं।

इससे पहले आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था, वह दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगीं।

पूरी दिल्ली के लोग दुखी हैं: आतिशी

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं। झूठे मुकदमे में उन्हें 6 महीने तक जेल में रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कोई दूसरा नेता होता तो तुरंत कुर्सी पर बैठ जाता है। जो अरविंद केजरीवाल ने जो किया वो शायद दुनिया के किसी नेता ने नहीं किया होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए दुख का क्षण है। पूरी दिल्ली के लोग दुखी हैं। वो आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। अगर अरविन्द केजरीवाल जैसा मुखयमंत्री नहीं होगा तो मोहल्ला क्लिनिक, बेहतर शिक्षा, मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी।

जल्द शपथ ग्रहण होना चाहिए: गोपाल राय

दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफा पर आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जेल से आने के बाद केजरीवाल ने यह ऐलान किया था कि जब तक यहां की जनता उन्हें चुनाव जितवाकर नहीं भेजती है तब तक वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। हमारे विधायक दल की नेता के तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किया है। अब जल्द से जल्द शपथ ग्रहण होना चाहिए।

PoliticsDELHI NEWS
अगला लेख