Begin typing your search...

Arvind Kejriwal Resignation: नए सीएम की तलाश पर मंथन जारी, इन 10 प्वाइंट में समझिए पूरा घटनाक्रम

Arvind Kejriwal Resignation: आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. जहां को लेकर मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि PAC के साथ बैठक के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी.

Arvind Kejriwal Resignation: नए सीएम की तलाश पर मंथन जारी, इन 10 प्वाइंट में समझिए पूरा घटनाक्रम
X
Arvind Kejriwal Resignation
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 16 Sept 2024 9:10 PM IST

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफे के एलान ने सबको हैरान कर रख दिया. आम आदमी पार्टी की राजनीति दांव-पेच जारी है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर राजधानी का अगला सीएम कौन होगा? इसे लेकर सीएम आवास पर पार्टी के सभी दिग्गजों की मीटिंग लगातार चल रही है. इसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष ससोदिया, संजय शर्मा, दुर्गेश पाठक, अतिशी, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा, राखी बिड़लान, पंकज गुप्ता, एनडी गुप्ता शामिल हुए. राजनीति एक्सपर्ट्स का मानना है कि पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा खेल, खेल दिया है.

आइए इन प्वाइंट्स में जानते हैं कि अब तक इस राजनीति दांव-पेच में क्या हुआ?

  1. PAC मीटिंग के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी ने PAC की Meeting बुलाई थी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल ने नये मुख्यमंत्री के विषय में सभी से चर्चा की और कल विधायक दल की मीटिंग होगी, जिसमें नये मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाया जाएगा.
  2. आम आदमी पार्टी का विधायक दल अगले सीएम के बारे में फैसला करेगा, लेकिन आतिशी के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इसकी वजह साफ है कि सरकार में उनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है. उनके पास 13 विभाग हैं. आतिशी की जिम्मेदारियों में वित्त, योजना, पीडब्ल्यूडी, जल, बिजली, शिक्षा, उच्च शिक्षा, सेवाएं और प्रचार शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम पर भी चर्चा हो रही है। सार्वजनिक और राजनीतिक मंचों पर उनकी बढ़ती मौजूदगी के कारण पार्टी और सरकार में उनकी भावी भूमिका के बारे में अटकलें जोर पकड़ रही हैं.इनके अलावा सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और राघव चड्ढा के नाम भी सामने आए हैं.
  3. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए मंगलवार को सुबह 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक होगी. वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल कल शाम 4:30 बजे मिलने का समय दिया है. वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नए नेता का नाम अगले सीएम के तौर पर प्रस्तावित करेंगे.
  4. केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'कोर्ट ने घोटाले में उनकी संलिप्तता को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद के योग्य नहीं माना और यही उनकी जमानत की शर्त भी थी. वह किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते और न ही मुख्यमंत्री आवास पर जा सकते हैं. इसी मजबूरी में उन्होंने नैतिकता की आड़ में इस्तीफा देकर राजनीतिक ढोंग रचा है. अगर इस फैसले का आधार नैतिकता होती तो यह इस्तीफा 177 दिन पहले आ जाना चाहिए था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी यू-टर्न के मास्टर हैं.'
  5. न्यूज 18 को इंटरव्यू देते हुए अतीशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पता है कि अगर उनके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईमानदार नहीं होते तो दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात की तरह सबसे महँगी बिजली होती और 8-8 घंटे के Power Cut लग रहे होते. दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूलों में उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा ना मिल रही होती और Mohalla Clinic में उनका मुफ़्त इलाज ना हो रहा होता. अगर केजरीवाल जी ईमानदार ना होते तो दिल्ली में महिलाओं का बस सफ़र मुफ़्त ना होता और बुजुर्ग मुफ़्त तीर्थ यात्रा पर ना जा पाते.
  6. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि उसने नवंबर में दिल्ली में जल्द चुनाव की मांग करके गेंद भाजपा के पाले में डाल दी है और अब यह विपक्षी पार्टी पर निर्भर है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल का सामना करने के लिए तैयार है या नहीं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में फिर से क्रांति दोहराई जाएगी। लोकतंत्र का मतलब है जनता का शासन। अब जनता तय करेगी कि दिल्ली का बेटा केजरीवाल ईमानदार है या नहीं.'
  7. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को दावा किया कि दिल्ली की जनता ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपना फैसला पहले ही सुना दिया है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान आप दिल्ली में सभी सीटें हार गई थी. उन्होंने कहा, 'CM केजरीवाल ने वोट मांगते हुए कहा था कि अगर लोग लोकसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों को वोट देंगे तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा और उन्होंने जेल का जवाब वोट से अभियान शुरू किया, लेकिन उनके सभी उम्मीदवार हार गए.'
  8. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के फैसले का स्वागत किया. हालांकि उन्होंने इसमें देरी पर सवाल भी उठाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें छह महीने पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने दावा किया कि अगर केजरीवाल ने पहले इस्तीफा दे दिया होता तो दिल्ली के लोगों को कई संकटों से बचाया जा सकता था.
  9. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इंडिया अलायंस में कंफ्यूजन की स्थिति है. अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा सिर्फ मजबूरी में दिया है, तमाम बंदिशों के बाद भी सीएम जेल के अंदर हैं, फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, दफ्तर नहीं जा सकते. अब उन्हें लालू-राबड़ी मॉडल के आधार पर सुनीता केजरीवाल को मुख्यंत्री बनाने के लिए सभी विधायकों को मनाना पड़ेगा, जिसके लिए दो दिन लगेंगे.
  10. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबित, चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों को नवंबर में कराने की स्थिति में नहीं है. हालांकि, चुनाव आयोग के पास यह अधिकार है कि वह असाधारण परिस्थितियों के कारण इसे आवश्यक समझे तो समय से पहले चुनाव कराने का आदेश दे सकता है और ऐसा माना जा रहा है कि यह AAP के लिए एक रणनीतिक लाभ प्रदान कर सकता है.
India
अगला लेख