Begin typing your search...

अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को ही क्यों चुना दिल्ली का CM? जानिए 5 प्वाइंट्स में पूरी कहानी

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की बागडोर कौन संभालेगा. इसपर मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में फैसला हो चुका है. AAP मंत्री आतिशी अब दिल्ली के CM की कुर्सी संभालने वाली है. इसी के साथ वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को ही क्यों चुना दिल्ली का CM? जानिए 5 प्वाइंट्स में पूरी कहानी
X
दिल्ली की नई CM होंगी आतिशीः फोटो- ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Sept 2024 4:05 PM IST

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की बागडोर कौन संभालेगा. इसपर मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में फैसला हो चुका है. AAP मंत्री आतिशी अब दिल्ली के CM की कुर्सी संभालने वाली है. इसी के साथ वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले शीला दिक्षीत, सुष्मा स्वराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला है. विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया जा चुका है. लेकिन अब सवाल यह है कि दिल्ली सरकार में कई दिग्गज नेता थे फिर भी अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम पर मुहर क्यों लगाई?

आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार अब आतिशी दिल्ली बनने वाली है. अब बात करें आखिर आतिशी का नाम ही क्यों? तो बता दें कि कुछ प्वाइंट्स हैं जिसपर अगर गौर किया जाए तो, फिर शायद ही क्यों और कैसे का संशय रहे.

1. पार्टी की अच्छी वक्ता हैं आतिशी

बता दें कि अच्छी वक्तां, पार्टी की बड़ी और प्रमुख महिला चेहरों में से एक, केजरीवाल की भरोसेमंद, शिक्षिक नेताओं में नाम शुमार वाली इस नेता को दिल्ली की CM की कुर्सी सौंपने वाली हैं. ऐसा हो क्यों न जब इतने गुण एक ही व्यक्ति में मिल जाए तो ऐसे चेहरे को आगे करने में पार्टी को लाभ पहुंचेगा. हालांकि इसका भी खामियाजा AAP को आरोपों और जुबानी वार के साथ भुगतवा पड़ सकता है.

2. पार्टी की जुझारू छवि

शराब घोटाला हो या फिर दिल्ली में पानी की समस्या. केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल चले जाने के बाद पार्टी की बागडोर संभालने में आतिशी की अहम भूमिका रही है. AAP पर आई हर आंच को उन्होंने सरलता से संभाला है. साथ ही सत्ताधारियों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी सहजता से जवाब और पार्टी की जुझारु छवि बनने में सक्षम हुईं है.

3. पार्टी की बड़ी महिला चेहरा

आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी और प्रमुख महिला चेहरों के नाम की बात की जाए तो आतिशी का नाम सबसे ऊपर रहता है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन करने, निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने से रोकने के लिए नियमों को मजबूत करने और 'हैप्पीनेस' पाठ्यक्रम शुरू करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

4. केजरीवाल की भरोसेमंद नेता

CM केजरीवाल के पार्टी में सबसे भरोसेमंद चेहरों की अगर बात की जाए तो कहीं न कहीं आतिशी का नाम भी लिस्ट में शुमार है. इसका प्रमाम आतिशी को CM चेहरा बनाने के बाद भी मिल चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकी लिस्ट में कई ऐसे और भी चेहरे थे जिनेक मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन नाम फाइनल होने के समय विधायकों समेत अरविंद केजरीवाल ने आतिशी पर ही भरोसा जताया है. साफ है कि केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद नेताओं में आतिशी एक हैं.

5. शिक्षा में हासिल महारथ

वैसे तो दिल्ली के कई मंत्रालय आतिशी के पास हैं. लेकिन इनमें शिक्षा भी शामिल है. वहीं उनकी शिक्षा की अगर बात की जाए तो दिल्ली में पली-बढ़ी और स्प्रिंगडेल्स स्कूल (पूसा रोड), नई दिल्ली से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, आतिशी ने 2001 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

Politics
अगला लेख