Begin typing your search...

केजरीवाल ने बताई इस्तीफे की असली वजह, 5 प्वाइंट्स में समझे दिल्ली का सियासी खेल

दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के कुछ दिन बाद जनता को संबोधित करने के दौरान इस्तीफे की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया है. केजरीवाल ने कहा कि मैं राजनीति में यह सब करने नहीं भारत माता और देश की सेवा करने के लिए आया था.

केजरीवाल ने बताई इस्तीफे की असली वजह, 5 प्वाइंट्स में समझे दिल्ली का सियासी खेल
X
केजरीवाल ने बताई इस्तीफे की असली वजह- Photo: ANI
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 22 Sept 2024 1:20 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली जंतर-मंतर पर आप पार्टी द्वारा आयोजित 'जनता की अदालत' को संबोधित करने पहुंचे. बता दें कि सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल की यह पहली जनसभा है.

आपको बता दें कि सीएम ने अपने इस्तीफे को लेकर इस सभा में जानकारी दी, कि आप लोग सोच रहे होंगे कि जेल से निकलते ही मैंने इस्तीफा आखिर क्यों दिया? केजरीवाल ने कहा कि मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकी मैं ये सब करने के लिए नहीं आया था. मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था. उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का लालच या फिर सत्ता की भूख नहीं है.' केजरीवाल बोले कि मेरे को CM की कुर्सी की भूख नहीं है. मैं राजनीति में पैसे कमाने नहीं आया. देश और भारत माता के लिए राजनीति में आए थे.

क्यों दिया इस्तीफा?

आप लोग सोच रहे होंगे कि जेल से निकलते ही मैंने इस्तीफा आखिर क्यों दिया? केजरीवाल ने कहा कि मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकी मैं ये सब करने के लिए नहीं आया था. मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था. उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का लालच या फिर सत्ता की भूख नहीं है.

मेरी मोटी चमड़ी नहीं है

उन्होंने आगे कहा कि इन नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं की मोटी चमड़ी है. इनपर जितने भी आरोप लग जाएं इन्हें फर्क नहीं पड़ता है. मैं नेता नहीं हं मेरी मोटी चमड़ी नहीं है. क्योंकी मुझे फर्क पड़ता है. केजरीवाल ने कहा कि यह लोग जब मुझपर कीचड़ उछालते हैं, जब मुझे भ्रष्टाचारी, चोर कहा जाता है तो मुझे फर्क पड़ता है. आज मेरी आत्मा बहुत पीड़ित है, मैं बहुत दुखी हूं.

BJP ने लगाया कड़ा कानून

अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि भाजपा ने मेरे ऊपर सबसे कठोर कानून लगाया PMLA. इस कानून में बेल नहीं मिलती है. केजरीवाल ने कहा कि लेकिन मेरे पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो पाए तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मुझे बेल दे दी. इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं.

RSS प्रमुख से केजरीवाल ने किए पांच सवाल

RSS वाले कहते हैं हम राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं. इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत से सवाल करते हुए आरोप लगाया कि CBI, ED के जरिए दूसरे नेताओं को तोड़ना क्या यह सही हो रहा है?. उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनतंत्र के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि देश के सबसे भ्रष्टाचार नेताओं को बीजेपी ने अपनी पार्टी में जगह दी है. क्या इस प्रकार की राजनीति से मोहन भागवत सहमत है?

तीसरा सवाल पूछते हुए केजरीवाल ने कहा कि क्या आप आज की बीजेपी के इन कदमों से सहमत है? चौथा सवाल करते हुए केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने यह दावा किया कि अब बीजेपी को RSS की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या बेटा इतना बड़ा हो गया कि आज मां को आंख दिखाने लग गया. जब बीजेपी अध्यक्ष ने ऐसा कहा तब आपको दुख नहीं हुआ. पाँचवाँ सवाल पूछते हुए कहा कि आडवाणी जी मुरली मनोहर जी को रिटायर कर दिया. लेकिन यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा, क्या आप इससे सहमत हैं कि जो नीयम आडवाणी जी पर लागू हुआ वो मोदी जी पर भी लागू होना चाहिए?

10 सालों से दिल्ली में चला रहे थे सरकार

केजरीवाल ने कहा कि हम लोग पिछले 10 सालों से ईमानदारी के साथ दिल्ली में सरकार चला रहे थे. हमने दिल्ली की जनता को ऐसी सुविधाएं हमारी सरकार में जनता को मिली जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता.

केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार में फ्री बीजली, महिलाओं के लिए बसों का फ्री किराया. शानदार अस्पताल मोहल्ला क्लिनिक शिक्षा शानदार की. 10 साल ईमानदारी से काम किया है. लेकिन यह ईमानदारी सत्ता पक्ष से देखी नहीं गई इसलिए इन्होंने षड्यंत्र रचा कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को बेईमान साबित करो. इसी षड्यंत्र के साथ इन्होंने एक-एक करके हमारे सभी बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया.

अगला लेख