मणिपुर CM के इस्तीफे पर अमित शाह ने पत्रकार से कहा- 'बहस न करें', मैतेई और कुकी कर रहे बातचीत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक देश एक चुनाव से लेकर वक्फ संशोधन बिल को लागू करने की बात कही. शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि 'देश में 60 साल के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल है'.

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और रिपोर्टर से "बहस" न करने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में शांति बनाए रखेगी. मेइतेई और कुकी दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत चल रही थी.
अमित शाह ने यह बयान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा. जहां वह मोदी 3.0 के 100 दिनों की सफलता की कहानी साझा कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि हिंसाग्रस्त राज्य के मुख्यमंत्री अभी भी पद पर क्यों हैं.
आपको पता चल जाएगा
इस कॉन्फ्रेंस में शाह से जब पूछा गया कि PM मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर जातीय हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करने पर विचार करेंगे, जो हमेशा विपक्ष के हमले का विषय रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई निर्णय होगा, " आपको पता चल जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने "60 वर्षों में पहली बार" "राजनीतिक स्थिरता" लाने का श्रेय लिया.
देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल है
अमित शाह ने कहा कि बीते 60 सालों बाद राजनीतिक स्थिरता का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी नीतियों का भी अनुभव किया है.तियों की दिशा, नीतियों की गति और सटीकता को बनाए रखते हुए 11वें वर्ष में प्रवेश करना बहुत कठिन है." 10 वर्षों के लिए नीतियों का कार्यान्वयन. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में एक देश एक चुनाव को लाने की भी प्लानिंग कर रही हैं.
वक्फ बिल पर क्या बोले शाह
वक्फ बिल पर जारी बहस पर अमित शाह ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस बिल को भी पारित किया जाने वाला है.