Begin typing your search...

दिल्ली में दमघोंटू हवा से लोग परेशान, दिवाली से पहले बिछी आसमान में धुंध की चादर, देखें VIEDO

दिल्ली में फिर से प्रदूषण निचली श्रेणी में चला गया है. आज सुबह राजधानी में काफी प्रदूषण की परत देखने को मिली. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आईटीओ और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया और इसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया. वहीं दिल्ली के आईटीओ में वायु प्रदूषण के कारण क्षेत्र में धुंध छाई रही.

दिल्ली में दमघोंटू हवा से लोग परेशान, दिवाली से पहले बिछी आसमान में धुंध की चादर, देखें VIEDO
X
( Image Source:  Credit- ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Oct 2024 9:30 AM IST

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद हिन्दुओं का पवित्र त्योहार दिवाली मनाई जाएगी. हर साल इस मौके पर वायु प्रदूषण बढ़ जाता है और हवा जहरीली हो जाती है. दिल्ली में फिर से प्रदूषण निचली श्रेणी में चला गया है.

मंगलवार 29 अक्टूबर की सुबह राजधानी में काफी प्रदूषण की परत देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. आज सुबह दिल्ली का AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

दिल्ली में चारों ओर धुंध

ANI ने दिल्ली में प्रदूषण के हालात को लेकर वीडियो जारी किया. जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली के आईटीओ में वायु प्रदूषण के कारण क्षेत्र में धुंध नजर आ रही है. जिससे कुछ भी साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आईटीओ और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया और इसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया.

सोमवार को कैसे रहा रिकॉर्ड

सीपीसीबी के मुताबिक सोमवार को राजधानी में एक्यूआई औसत AQI 304 रहा मापा गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पर्यावरण एवं जल परिषद के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख अभिषेक कर ने कहा, दिल्ली का एक्यूआई 25 अक्टूबर को 270 से बढ़कर 27 अक्टूबर को 356 हो गया. यह वृद्धि हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण हुई.

अभी नहीं मिलेगी राहत

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. जिससे लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. अगले कुछ दिनों तक जहरीली हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है. रविवार को तुलना में सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन मंगलवार को फिर स्थिति खराब हो गई. आशंका है कि अभी प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा.

पटाखों पर बैन

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाया दिया है. लोगों को पटाखे की जगह पर दीये जलाने की सलाह दी गई है. सरकार ने दीये जलाओ-पटाखे नहीं अभियान की शुरुआत की है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इसकी शुरुआत की. उन्होंने एलजी को पत्र लिखकर कहा है कि जो भी लोग पटाखों की अवैध बिक्री में लगे हुए हैं उन पर सख्त एक्शन लिया जाए.

अगला लेख