Begin typing your search...

Air India फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस कारण फ्लाइट का रूट डायवर्ट करते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंड करवाना पड़ा. जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित उतार लिया गया है.

Air India फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Oct 2024 11:53 AM IST

नई दिल्लीः मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट को सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया गया कि फ्लाइट ने देर रात 2 बजे के आसपास उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ ही समय के बाद प्लेन में बम मिलने की धमकी से हड़कंप मचा. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वहीं प्लेन में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

इस दौरान सुरक्षा प्रॉटोकॉल का पालन किया गया था. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से उतारा गया.

आई थी तकनीकी खराबी

वहीं एयर इंडिया की एक फ्लाइट तिरुचिरापल्ली से एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह जाने वाली फ्लाइट से भी पहले तकनीकी खराबी की जानकारी सामनेआई थी.उस तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लाइट को दो घंटों तक के लिए हवा में ही चक्कर लगाने पड़े थे. बाद में एयरक्राफ्ट की ओर से माफी भी मांगी गई थी. लेकिन यात्रियों को इससे काफी परेशानी हुई थी.

141 यात्रियों की बची थी जान

जिस दौरान यह घटना हुई थी. उस समय प्लेन में 141 यात्री सवार थे. लेकिन पायलेट की सूझबूझ के कारण दुर्घटना होने से रोक लिया गया. वहीं पायलटों की सोच और समझ पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी सरहाना की. CM ने पायलट द्वारा सफल और सुरक्षित लैंडिंग को लेकर पायलट की सरहाना की है.

इस घटना को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खराबी आने के कारण विमान ने सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग से पहले रनवे की लंबाई को ध्यान में रखते हुए ईंधन और वजन कम करने के लिए एहतियात के तौर पर निर्धारित क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाए. उन्होंने कहा कि किस कारण खराबी आई इसकी भी जांच की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इश दौरान उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया.

अगला लेख