Begin typing your search...

'AAP हमारे Rejected नेताओं को टिकट दे रही है...', BJP विधायक अभय वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?

X
Delhi Election : आम आदमी पार्टी का दिवालियापन है कि हमारे Rejected नेता को चुनाव लड़ाते है

Abhay Verma Exclusive Interview: दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अभय वर्मा से State Mirror Hindi ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. अभय वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिवालियापन है कि वे हमारे रिजेक्ट नेताओं को टिकट दे रहे हैं. उनके कार्यकर्ता रो रहे हैं. केजरीवाल इस क्षेत्र से अपने आप को हारा हुआ समझ रहे हैं. विधायक ने बीजेपी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी न होने के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी में कोई एक व्यक्ति निर्णय नहीं लेता. हमारे यहां सामूहिक निर्णय लिया जाता है. इस वजह से लिस्ट जारी होने में समय लग रहा है. AAP में सारे निर्णय केजरीवाल लेते हैं.