Begin typing your search...

सरकारी स्टाफ कार्ड, काम के घंटे और सैलरी पर क़ानून... केजरीवाल ने दिल्ली के कर्मचारियों को दी 7 गारंटी

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में रह रहे कर्मचारियों के 7 गारंटी का घोषणा की है. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जो लोग नौकरों या कर्मचारियों की तलाश कर रहे हैं, वे अपना पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

सरकारी स्टाफ कार्ड, काम के घंटे और सैलरी पर क़ानून... केजरीवाल ने दिल्ली के कर्मचारियों को दी 7 गारंटी
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 30 Jan 2025 1:12 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने वादों की झरी लगी दी है. इस बीच आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को 7 गारंटी दी है.

केजरीवाल ने इस दौरान कहा, 'सरकारी अफ़सरों, सांसदों और मंत्रियों के यहां काम करने वाले स्टाफ को तनख्वाह नहीं मिलती है. तमाम अफ़सरों, सांसदों और मंत्रियों ने अपने आवास में बने स्टाफ क्वाटर किराए पर उठाये हुए हैं. किसी सांसद, मंत्री द्वारा आवास छोड़ने पर वहां काम करने वाला स्टाफ सड़क पर आ जाता है.' उन्होंने कहा कि इन स्टाफ के लिए आवाज उठाना जरूरी है.

सरकारी आवासों के सर्विस क्वार्टर में रहने वाले स्टाफ के लिए आप की 7 गारंटी-

  1. 'सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल' बनाया जाएगा.
  2. सरकारी स्टाफ बनाया जाएगा.
  3. स्टाफ होस्टल बनाया जाएगा.
  4. EWS के दिल्ली सरकार के मकान मुहैया करवाए जाएंगे.
  5. इनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लिनिक लगाए जाएंगे.
  6. इनके काम के घंटे, सैलरी पर क़ानून बनाया जाएगा
  7. ऑटोचालकों की तरह ही इन्हें भी 10 Lakh का Life Insurance, 5 Lakh का Health Insurance, बेटी की शादी के लिए 1 Lakh और इनके बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.

कर्मचारियों के लिए खुलेंगे नौकरी के अवसर

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जब कर्मचारियों की सेवा समाप्त हो जाती है और कोई नया आता है तो एक पोर्टल होगा, जहां जो लोग अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जो लोग नौकरों या कर्मचारियों की तलाश कर रहे हैं, वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.'

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. पिछले एक दशक से दिल्ली पर शासन कर रही 'आप' पार्टी का BJP के साथ कड़ा मुकाबला चल रहा है. बीजेपी करीब 25 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख