नहीं चले रमेश बिधूड़ी के 'चिकने' बयान, CM आतिशी ने जीत लिया कालकाजी
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर पार्टी के लिए साख बचाने वाली जीत हासिल की. आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 2,700 वोटों से पटखनी दी है.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने शनिवार को कालकाजी सीट पर जीत हासिल की, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी को 3,500 से अधिक वोटों से हराया. इस हार जीत के कई कारण सामने आ रहे हैं, जिस पर यहां हम बात करने वाले हैं.
CM आतिशी की जीत के बड़े कारण-
1. ईमानदार छवि-
सीएम आतिशी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में एक मात्र ऐसी नेता थी, जिन पर कोई आरोप नहीं लगे थे. ऐसे में उनकी छवि अब भी एक ईमानदार नेता के तौर पर बनी हुई थी, जिससे जनता का भरोसा उन पर बना रहा.
2. पार्टी की बुलंद आवाज
ईमानदार छवि और बेबाक बोल के कारण आतिशी जनता में अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही और यही कारण है कि जनता ने उन पर खुद के लिए आवाज उठाने वाली प्रतिनिधि स्वीकार करने में विश्वास किया.
3. सशक्त महिला का चेहरा-
कालकाजी की महिला वोटर्स ने सीएम आतिशी पर भरोसा जताया. माना जा रहा है कि रमेश बिधूड़ी के महिला विरोधी बयानों के जरिए सीएम आतिशी जनता को अपने पाले में करने में बहुत हद तक कामयाब दिखी.
रमेश बिधूड़ी के हार के बड़े कारण-
1. महिलाओं पर की गई बयानबाजी-
रमेश बिधूड़ी की हार के सबसे बड़े कारणों में महिलाओं पर किए गए उनके बयानों को भी माना जा रहा है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी पर किए गए बयानों ने क्षेत्र में उनकी छवि खराब करने का काम किया और जनता उन पर भरोसा नहीं जता पाई.
2. केंद्र की राजनीति से दिल्ली में आना-
रमेश बिधूड़ी ने 1993 में भाजपा के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन हार गए और 1998 में फिर असफल रहे. वह 2003, 2008 और 2013 से तुगलकाबाद के विधायक चुने गए. इसके बाद साउथ दिल्ली से वह 2014 और 2019 में सांसद चुने गए.
3. जनता के बीच पकड़ बनाने में नाकामयाब-
माना जा रहा है कि रमेश बिधूड़ी जनता के बीच पकड़ बनाने में सफल नहीं हो पाए और यही कारण रहा कि जनता के बीच पैठ बनाने में वह कामयाब नहीं हो पाए. उनसे जनता नहीं जुड़ पाए और वोट का एक बड़ा हिस्सा उनसे दूर हो गया, जो उनकी हार का बड़ा कारण बना.