Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली की CM बनते ही रेखा गुप्ता ने की यमुना आरती, पढ़ें 20 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी, तो गुरुवार 20 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए पढ़ें यह लाइव अपडेट.
Live Updates
- 20 Feb 2025 6:52 PM
दिल्ली की CM बनते ही रेखा गुप्ता ने की यमुना आरती
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के सीएम पद की कमान संभाल ली है. सीएम बनते ही उन्होंने दिल्ली में वासुदेव घाट पर यमुना आरती में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ उनके सभी कैबिनेट मंत्री भी रहे.
- 20 Feb 2025 6:29 PM
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यमुना आरती में शामिल होने के लिए वासुदेव घाट पर पहुंचीं.
- 20 Feb 2025 6:20 PM
मोहम्मद शमी का 'पंजा', ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच में ही मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
- 20 Feb 2025 5:58 PM
संभल हिंसा मामले में UP पुलिस का एक्शन! दंगाइयों को विदेशी हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में संभल पुलिस ने शरीफ साठा गिरोह से जुड़े एक आरोपी को दंगाइयों को विदेशी हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने कथित तौर पर जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हमलों की योजना बनाई थी और अवैध हथियारों और वाहनों के व्यापार को फिर से शुरू करने का लक्ष्य रखा था.
- 20 Feb 2025 5:53 PM
पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी! तीन मामलों में ड्रग तस्करों से 1.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

पंजाब में बरनाला पुलिस ने तीन मामलों में ड्रग तस्करों से ₹1.15 करोड़ की संपत्ति जब्त की. NDPS एक्ट के तहत बरनाला और शेरपुर में संपत्तियां जब्त की गईं.डीएसपी सतवीर सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि ड्रग से जुड़ी संपत्तियों पर कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
- 20 Feb 2025 5:50 PM
मुंबई कस्टम्स का बड़ा एक्शन, एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए 5 यात्रियों से 56.26 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड जब्त

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए 5 यात्रियों से 56.26 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया, जिसकी कीमत 56.26 करोड़ रुपये है. ये नशीले पदार्थ ट्रॉली बैग में छिपाकर रखे गए थे. सभी पांचों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.
- 20 Feb 2025 5:45 PM
एक्शन मोड में दिल्ली की CM रेखा! PMO को सौंपा यमुना सफाई का ब्लूप्रिंट

दिल्ली में सरकार बदलते ही हवा बदलती दिख रही है. आज सीएम पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में दिख रही हैं दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता. उन्होंने दिल्ली की सफाई की कार्ययोजना PMO को सौंप दी है. इसमें यमुना की सफाई का पूरा ब्लूप्रिंट है.
- 20 Feb 2025 5:27 PM
आज 7 बजे दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक, आयुष्मान योजना को मिलेगी मंजूरी

दिल्ली में आज रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. आज 7 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक होने वाली है. सूत्रों को मुताबिक, बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी मिल सकती है. खबर ये भी आ रही है कि आज विभागों का बंटवारा नहीं होगा. वहीं सीएम ने खुद एलान किया है कि 8 मार्च से महिलाओं से किए वादे की शुरुआत भी हो जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खाते में आर्थिक सहायता के तौर पर 2500 रुपये दी जाएगी.
- 20 Feb 2025 5:14 PM
राहुल गांधी ने जगतपुर में राणा की प्रतिमा का किया अनावरण

Raebareli: आज बीजेपी दिल्ली में अपनी वापसी का जश्न मना रही है, तब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं. वहां जगतपुर में उन्होंने राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.
- 20 Feb 2025 5:01 PM
हरियाणा कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कई बागी नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कई बागी कांग्रेस नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.





