Begin typing your search...

घर का क्लेश बना महिला की मौत की वजह! कुंकुरी में बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट और फिर...

kunkuri News: कुंकुरी इलाके में 28 साल के युवक ने अपनी 59 साल की मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मां और बेटे में पारिवारिक विवाद था. मंगलवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि जीत गुस्से से लाल हो गया और कुल्हाड़ी से अपनी मां पर कई वार किए.

घर का क्लेश बना महिला की मौत की वजह! कुंकुरी में बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट और फिर...
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Aug 2025 12:30 PM IST

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मां-बेटे के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कुंकुरी इलाके में एक बेटा ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. मंगलवार (26 अगस्त) को 28 साल के जीत राम यादव ने सुबह लगभग 5 बजे अपने घर में कुल्हाड़ी से अपनी मां गुलाबी (59) के टुकड़े-टुकड़े करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना का खुलासा होते ही आसपास दहशत फैल गई. लोग यकीन की नहीं कर पा रहे हैं बेटा अपनी मां की जान का दुश्मन कैसे बन सकता है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव के पास कुछ दूरी पर बैठ गया, गाने गा रहा था और जमीन में खेल रहा था. यह सुनने में जितना भयावह है, देखने में भी किसी को भी विचलित कर देगा.

बेटे ने की मां की हत्या

महिला की मौत के जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. आरोपी जीत राम ने कुल्हाड़ी उठाकर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मां और बेटे में पारिवारिक विवाद था. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था.

मंगलवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि जीत गुस्से से लाल हो गया और कुल्हाड़ी से अपनी मां पर कई वार किए. वह यही नहीं रुका उसने मां के शव को भी कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस का बयान

इस मामले पर जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में से लगता है कि आरोपी की मानसिक हालात ठीक नहीं. परिवार के एक सदस्य ने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों से उसकी मानसिक हालत बिगड़ती जा रही थी और इलाज चल रहा है. अब आरोपी से पूछताछ के बाद ही सच सामने आएगा. इस घटना से इलाके में तनाव है. वहीं महिला का परिवार रो-रोकर परेशान हो गए हैं. यह घटना समाज पर बुरा असर डालती है कि कैसे एक झगड़ा में युवाओं को कितनी जल्दी गुस्सा आ जाता है, जिसका परिणाम खूनी हो सकता है.

Chhattisgarh Newscrime
अगला लेख