Begin typing your search...

हाय रे प्यार का चक्कर! 'बाबू' को बाइक दिलाने के लिए Girlfriend बनी चोर, 2 लाख की लूट फिर...

Kanker News: हल्बा पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. लड़की ने उसने बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए चोरी की. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. इस दौरान कपल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

हाय रे प्यार का चक्कर! बाबू को बाइक दिलाने के लिए Girlfriend बनी चोर, 2 लाख की लूट फिर...
X
( Image Source:  sora ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Aug 2025 2:33 PM IST

Kanker News: कहते हैं प्यार अंधा होता है. प्यार में पड़ा व्यक्ति अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. उसकी हर जरूरत और सुख-दुख में साथ देता है, लेकिन कई बार प्यार आपको अपराध के मार्ग पर ले जाता है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवती के साथ ऐसा ही हुआ. वह अपने प्रेमी के प्यार में इतनी पागल हो गई कि चोर बन गई.

कांकेर पुलिस ने चोरी के मामले में एक लड़की को गिरफ्तार किया है. हल्बा थानांतर्गत ग्राम डूमरपानी निवासी है. उसने बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए चोरी की. अपने एक जानने वाले के घर से 1 लाख रुपये और एक लाख के जेवर लेकर फरार हो गई.

प्यार ने बना डाला चोर

हल्बा पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. दोनों ने लाखों की चोरी की इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया है. पीड़िता कन्हैया पटेल ने 9 अगस्त रक्षा बंधन के दिन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि 8 अगस्त को रात के समय जब वह बाजार से लौटा तो घर का ताला टूटा मिला था.

पटेल टाला टूटा देख घबरा गया और घर में सामान देखने लगा. पूरा घर चितर-बितर हो रखा था. कमरे में दो पेटियां खुली हुई थी, जिसमें 1 लाख रुपये और सोने-चांदी के गहने गायब थे. उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की.

कैसे पकड़े गए प्रेमी जोड़े?

पुलिस ने आसपास के इलाके में सबसे पूछताछ की और पता चला कि चोरी वाले दिन करुणा पटेल (22) और ताम्रध्वज विश्वकर्मा (24) गांव में चुपके से घुम रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. इस दौरान कपल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. करुणा ने पुलिस को बताया कि उसने यह चोरी अपने प्रेमी ताम्रध्वज को बाइक दिलाने के लिए की थी.

पुलिस को बताया कि बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए मैंने चोरी की. दोनों ने मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया और 8 अगस्त को करीब रात 2 बजे कन्हैया पटेल के घर में घुसे. प्रेमी घर के बाहर निगरानी कर रहा था और लड़की चोरी कर रही थी. पुलिस को आरोपी के पास से 95 हजार रुपये और गहने बरामद हुए.

Chhattisgarh News
अगला लेख