शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा में शादी का झांसा देकर लंबे समय से युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि थाने में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे इन चार सालों में उसके आंखों में प्यार की पट्टी बंधी थी.

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक अपनी प्रेमिका को चार साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने युवक की शिकायत मानिकपुर की पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 24 वर्षीय युवक का नाम निर्मलकर है.
बता दें कि आरोपी और पीड़िता के बीच पहले दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन चार साल चले इस रिश्ते के बीच युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया.
हालांकि जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तब आरोपी शादी करने से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने विवाह प्रलोभन के चलते उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट भेजा जाएगा और फिर जेल.
झूठा शादी का वादा
बता दें कि थाने में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे इन चार सालों में उसके आंखों में प्यार की पट्टी बंधी थी. आरोपी निर्मलकर उससे जो भी कहता वह मान लेती थी. लेकिन उसे आरोपी के वादों पर यकीन था की वह एक दिन उससे शादी जरूर करेगा। लेकिन धीरे-धीरे दिन महीनों में और महीने सालों में निकल गए. लेकिन उन चार सालों में आरोपी शादी के झांसे की आड़ में निर्मलकर उसकी इज्जत से लगातार खिलवाड़ करता रहा. हालांकि जब पीड़िता की तरफ से हद हो गई तो उसने निर्मलकर पर शादी का दवाब बनाना शुरू कर दिया और तब आरोपी की असलियत पीड़िता के सामने आई.
हालांकि यह विवाह प्रलोभन का यह पहला मामला नहीं है हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी ऐसा एक मामला देखने को मिला. जहां युवक शादी का झूठा वादा कर के पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा और जब बात शादी की आई तो मुकर गया. पीड़िता ने अपने इलाके के निजी थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.