Begin typing your search...

प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, फिर चार लोगों ने हत्या कर फेंका; पुलिस ने झाड़ियों में मिले नरकंकाल की सुलझाई गुत्थी

रायपुर के आरंग इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग धनेंद्र साहू की हत्या कर दी गई. पुलिस ने सागर सिन्हा, टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव, राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने चाकू से हमला कर शव को कोसमखुंटा में फेंक दिया. पुलिस ने मोबाइल, बाइक, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया.

प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, फिर चार लोगों ने हत्या कर फेंका; पुलिस ने झाड़ियों में मिले नरकंकाल की सुलझाई गुत्थी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 March 2025 6:57 AM

रायपुर के आरंग इलाके के ग्राम कोसमखुंटा में मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान 16 वर्षीय धनेंद्र साहू के रूप में हुई. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग निकली, जिसमें मंदिर हसौद के रीवा गांव के सागर सिन्हा, टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव, राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

23 फरवरी को धनेंद्र साहू अपनी बहन के साथ बस से महासमुंद जा रहा था. लखोली बस स्टैंड के पास उसने बहन से कहा कि वह जल्द ही लौटेगा और बस से उतर गया. इसके बाद से वह लापता था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की.

नरकंकाल मिलने से खुला राज

5 मार्च को कोसमखुंटा के भैसासुर खार में एक नरकंकाल मिला. जांच में मृतक की पहचान धनेंद्र साहू के रूप में हुई. संदेह के आधार पर पुलिस ने सागर सिन्हा को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में हत्या की साजिश कबूल कर ली. उसने बताया कि उसने अपने साथी टेमिन, राहुल और कुलेश्वर के साथ मिलकर धनेंद्र को मौत के घाट उतार दिया.

प्रेमिका से दूर करने के लिए की हत्या

सागर सिन्हा टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव को चाहता था, लेकिन वह धनेंद्र से बात करती थी. कई बार मना करने के बावजूद धनेंद्र पीछे नहीं हटा, जिससे गुस्से में आकर सागर ने उसकी हत्या की योजना बनाई. 19 फरवरी को टेमिन ने धनेंद्र को मिलने के लिए बुलाया और 23 फरवरी को उसे जाल में फंसा लिया.

चाकू से हमला कर शव को फेंका

सागर और उसके साथियों ने धनेंद्र को बाइक पर बिठाकर कोसमखुंटा ले गए और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से शव को खार में फेंककर भाग निकले. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, बाइक और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है.

Chhattisgarh News
अगला लेख