Begin typing your search...

आओ अपनी सरकार बना लो! छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने नक्सलियों को क्यों दिया ये ऑफर?

Chhattisgarh Deputy CM: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने राज्य सरकार नक्सलियों के लिए एक बेहतर सरेंडर पॉलिसी लेकर आई है. वह कहते हैं कि नक्सली जनता का समर्थन बनाए और सरकार में शामिल हो जाएं. सत्ता चलाने लगे. लेकिन बंदूक के दम पर सत्ता पाने की सोचना भारत में संभव नहीं है.

आओ अपनी सरकार बना लो! छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने नक्सलियों को क्यों दिया ये ऑफर?
X
( Image Source:  ani )

Chhattisgarh Deputy CM: छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार राज्य को नक्सल मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. नक्सली मासूम लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. इस बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों को सरकार बनाने का ऑफर दे दिया है. इस खबर को सुनकर सब चौंक गए हैं कि आखिर नक्सलियों के खात्मे की जगह उन्हें यह ऑफर क्यों दिया जा रहा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम ने कहा, मैं एक बार फिर से बोल रहा हूं नक्सली हथियार डालकर मुख्य सरकार से जुड़े. राज्य सरकार उनके लिए एक बेहतर सरेंडर पॉलिसी लेकर आई है. वह कहते हैं कि अगर सरकार चलाने की इच्छा है तो इस पॉलिसी पर जरूर ध्यान दें.

नक्सलियों को मिला ऑफर

डिप्टी सीएम ने कहा, नक्सली जनता का समर्थन बनाए और सरकार में शामिल हो जाएं. सत्ता चलाने लगे. लेकिन बंदूक के दम पर सत्ता पाने की सोचना भारत में संभव नहीं है. मायोवादी सोच रहे हैं कि अपना आतंक फैलाकर वह अपनी सरकार चला पाएंगे तो ऐसा होने वाला नहीं है. उन्होंने कड़ी चेतावनी है.

नारायणपुर में नक्सली ढेर

हाल ही में राज्य के नारायणपुर में नक्सलियों की केंद्रीय समिति से जुड़े दो बड़े नेता को ढेर किया है. दोनों नक्सली लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की सूची में शामिल थे. उनकी पहचान कोसा नक्सलियों की केंद्रीय समिति का सदस्य था, उसके खिलाफ 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था. वहीं राजू उर्फ पर 70 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस को घटनास्थल से एके-47 राइफल, विस्फोटक उपकरण और बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई.

साल 2026 का लक्ष्य

इस कार्रवाई पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लगातार मिल रही कामयाबी से यह साफ है कि सुरक्षा बल नक्सल संगठन के शीर्ष नेताओं को निशाना बना रहे हैं. सुरक्षा बलों और पुलिस की टीम एक साथ काम कर रही है. इससे उनका नेटवर्क कमजोर पड़ रहा है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि साल 2026 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा. इस कार्रवाई में DRG को एक बार फिर अहम सफलता हाथ लगी है. शर्मा की बात से साफ है कि राज्य सरकार नक्सलियों के आतंक को जड़ से खत्म करने के बाद ही चैन से बैठने वाली है. इसलिए प्रदेश भर में अभियान चलाए जा रहे हैं.

Chhattisgarh News
अगला लेख