नशे में धुत टीचर की देखिए हरकत, स्कूल में लड़कियों के साथ डांस का Video Viral
स्कूल के समय मोबाइल पर म्यूजिक बजाकर बच्चों के साथ नाचना किसी भी शिक्षक के लिए शर्मनाक बात है, लेकिन वह भी नशे में होने के कारण यह घटना और भी गंभीर बन जाती है. यह वीडियो स्कूल के ही एक स्टाफ सदस्य ने रिकॉर्ड किया था.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पशुपतिपुर प्राथमिक स्कूलअचानक सुर्खियों में आ गया. इसका कारण पढ़ाई या कोई कमाल नहीं बल्कि एक टीचर लक्ष्मी नारायण सिंह की हरकत है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्लासरूम के अंदर शराब के नशे में लड़कियों के साथ डांस करता दिख रहा है.
स्कूल के समय मोबाइल पर म्यूजिक बजाकर बच्चों के साथ नाचना किसी भी शिक्षक के लिए शर्मनाक बात है, लेकिन वह भी नशे में होने के कारण यह घटना और भी गंभीर बन जाती है. यह वीडियो स्कूल के ही एक स्टाफ सदस्य ने रिकॉर्ड किया था.
छात्रों ने खोला शिक्षक का काला चिट्ठा
वीडियो के वायरल होते ही कई छात्र सामने आए और उन्होंने बताया कि वह अक्सर स्कूल में नशे में ही होते हैं. इतना ही नहीं, अक्सर बच्चों की बिना किसी कारण के पिटाई भी कर देते हैं. कुछ छात्रों ने तो दावा किया कि उन्होंने बिना गलती के भी उनसे मार खाई है. क्या यह शिक्षक बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई के लिए उपयुक्त है?
प्रशासन ने उठाया कदम
वीडियो और छात्रों की शिकायतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने तुरंत जांच का आदेश दिया और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया. वाड्राफनगर प्रखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ने भी मामले की रिपोर्ट तैयार कर दी.
स्थानीय विधायक का कड़ा रुख
बलरामपुर की विधायक शकुंतला पोर्ते ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों को स्कूलों में रहना बिल्कुल मना किया जाए. उनका कहना है कि शिक्षक न केवल पढ़ाई बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार होते हैं, इसलिए उनकी ऐसी हरकतें पूरी व्यवस्था के लिए चिंता का विषय हैं.
क्या यह एकल घटना है?
यह मामला बिहार के सहरसा जिले में पिछले साल अक्टूबर में हुई घटना की याद दिलाता है, जहां शिक्षक स्कूल ट्रिप के दौरान शराब पीते पाए गए थे. क्या देश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की निगरानी और अनुशासन की व्यवस्था में कमी है?