जादू-टोने और अंधविश्वास! चार साल में 44 मौतों का दावा, इतकल गांव का स्वास्थ्य विभाग क्यों छिपा रहा है आंकड़ा?
Chhattisgarh Black Magic: जादू-टोने और अंधविश्वास छत्तीसगढ़ के इतकल गांव में कई लोगों के लिए काल बनकर सामने आ रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि यहां पिछले 4 महीनों में इससे 44 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थय विभाग की ओर से इस पर लापरवाही बरती गई है, जहां आंकड़े अगल दिखाए जा रहे हैं.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाके आज भी जादू-टोने और अंधविश्वास को लेकर लोगों में धारणा बनी हुई है. इसे लेकर कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि वहां की स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. भारत में इसे लेकर जागरूकता तो बढ़ी है. वहीं कुछ ग्रामीण इलाके ऐसे हैं, जहां जादू-टोने और अंधविश्वास एक गोरख धंधा की तरह है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के इतकल गांव में पिछले चार सालों में अब तक 44 लोगों की मौत इसी जादू-टोने के चक्कर में हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर लापरवाही बरतते नजर आ रहा है और इसे आंकड़े को 19 बता रहा है. इसमें आरक्षक के परिवार के उन पांच लोगों के भी नाम शामिल हैं, जिनकी 15 सितंबर को जादू-टोना के संदेह में हत्या की गई है. पुलिस ने दो ओझा आंध्र प्रदेश के कीकरा रमेश व ओडिशा सुन्नम रामा सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में अब तक 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लोग बीमार होने पर ओझा के पास जाते थे.
कई लोगों के रिकॉर्ड नहीं हैं शामिल
स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब विभाग की मितानिन (विभाग को मॉनिटरिंग करने वाला) के जिस रजिस्टर की मौत की आधार पर 19 मौतों का दावा कर रहा है, लेकिन जब पंजी खोलकर देखी गई. तो पंजी में कारम रामकृष्ण व राजे की सात माह की बेटी कारम गुड़िया की अगस्त 2021 में मृत्यु की जानकारी है, लेकिन इस रिकॉर्ड को विभाग ने अपने कुल आंकड़ो में शामिल नहीं किया है.
ग्रामीणों के मुताबिक, मितानिन कम पढ़ी-लिखी है और वह आंकड़ा सही से पेश नहीं कर पाती है. इसलिए उसके लिए गए रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. आरोपित पहले ही यह दावा कर चुके हैं कि 44 की मृत्यु जादू-टोने से हुई थी. सुकमा के सीएमएचओ कपिल कश्यप ने बताया कि हमारे पास उपस्थित रिकॉर्ड के आधार पर इतकल गांव में वर्ष 2019 से हुई मृत्यु की प्रारंभिक सूची जारी की गई थी. अभी अन्य स्रोतों से भी पता कर मृतकों की सूची को अपडेट कर रहे हैं.